सबधाणी कोचिंग द्वारा निःशुल्क सेमिनार का आयोजन, लगातार 5 घंटे तक आनंद सबधानी ने किया बच्चों का मार्गदर्शन
वक्त न ओझल होने पाए, मेहनत करके चल!
सफलता तेरे कदम चूमेगी, आज नहीं तो कल!!
इन लाइनों के साथ सेमिनार की शुरूआत हुई।
भोपाल। भारत के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश के भोपाल में सन् 1972 से बैंक कोचिंग सेवा में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका सबधाणी कोचिंग इंस्टीट्यूट विद्यार्थियों के सरकारी नौकरी के सपने को साकार करने के लिए नित नए प्रयास करता आ रहा है। इसी उद्देश्य से रविवार को ज्ञान विज्ञान भवन, बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में सुबह 9:30 बजे से मध्यप्रदेश के ख्याति प्राप्त करियर सलाहकार और मोटिवेशनल स्पीकर आनंद सबधाणी द्वारा प्रिकॉशन एवं मोटिवेशनल क्लास का आयोजन किया गया।
लगातार 5 घंटों तक चली इस कक्षा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता हेतु सावधानियां बरतने के लिए अवगत कराना था। पिछले वर्ष भी इन्हीं कक्षाओं में शामिल होकर सबधाणी कोचिंग इंस्टीट्यूट भोपाल से सैंकड़ों विद्यार्थी विभिन्न शासकीय सेवाओं में चयनित हुए थे। कक्षा में सबधाणी द्वारा विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में आने वाली समस्त परेशानियों से अवगत कराते हुए निराकरण हेतु उपयुक्त सुझाव दिए गये और परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी विषयों के प्रश्नों से संबंधित जानकारी तथा ओ.एम.आर. शीट को ठीक से भरने का तरीका भी बताया गया। साथ ही अक्टूबर से लेकर दिसंबर 2018 तक आयोजित की जाने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं की विस्तृत एवं संपूर्ण जानकारी दी गई और विद्यार्थियों के लिए प्रश्न काल चरण भी आयोजित किया गया। जिसके माध्यम से विद्यार्थियों ने श्री सबधाणी से सीधे संवाद करते हुए परीक्षा को लेकर अपने मन में उठ रहे किसी भी प्रश्न का उत्तर बहुत सरल शब्दों में प्राप्त किया।
इस क्लास में ज्यादा फोकस हाल ही में म.प्र. शिक्षक वर्ग-1,2,3 परीक्षा पर रहा। सबधाणी ने कहा कि ‘‘मेरे करन अर्जुन आएंगे ये डायलाॅग पिछले 6 साल से म.प्र. में था। पटवारी पिछले वर्ष आ गया और इस वर्ष आचार संहिता से पहले शिक्षक का महाकुम्भ भी होने वाला है।‘‘ आनंद ने अपने 17 साल के अनुभव को भी साजा किया।
इस कोचिंग सेवा का लाभ उठाकर अब-तक कुल 1,10,573 विद्यार्थियों का विभिन्न बैंकों तथा अन्य शासकीय क्षेत्रों में अधिकारी एवं विभिन्न पदों पर चयनित हो चुके हैं।
आज के इस प्रिकाॅशंस और मोटिवेशनल क्लास में म.प्र. के सभी 52 जिलों से लगभग 2000 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। सबधाणी ने हँसी और मजाक में उदाहरण देते हुए बहुत ही सहजता से एक्ज़ाम पैटर्न, कट आॅफ माक्र्स, निगेटिव मार्किंग, आॅफलाईन एक्ज़ाम, आयु सीमा, न्यू वेकेंसीज़, सिक्वेंस, अंग्रेज़ी विषय क्वालिफाई माक्र्स, आॅनलाइन एक्ज़ाम, स्टेट प्रिफ्रेंस एवं फाइव क्वेष्चन ट्रिक आदि जानकारी विद्यार्थियों को दी। कक्षा के अंत में पिछले वर्ष इन्हीं कक्षाओं से पढ़कर सरकारी नौकरी पर लगे विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। सभी विद्यार्थियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी कोचिंग की तरफ से की गई।
No comments