पाकिस्वितान के विदेश मंत्री कुरैशी का बयान: कहा- हमारे संबंधों को भारत के नजरिए से न देखे अमेरिका - Web India Live

Breaking News

पाकिस्वितान के विदेश मंत्री कुरैशी का बयान: कहा- हमारे संबंधों को भारत के नजरिए से न देखे अमेरिका

-कुरैशी हाल ही में 10 दिन के दौरे पर अमेरिका गए थे
-पाकिस्तान में उन्होंने अपनी अमेरिका यात्रा को नए रिश्तों की शुरुआत बताया
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि अमेरिका को पाकिस्तान के साथ अपने रिश्ते न तो भारत के नजरिए से देखना चाहिए और न ही उन्हें दोनों देशों के बीच रिश्तों को अफगानिस्तान मुद्दे से जोड़ना चाहिए। कुरैशी ने कहा- “अमेरिका और पाकिस्तान के बीच में संबंध एक दिन में सुधरने की उम्मीद करना बेइमानी होगी। क्षेत्रीय स्थितियां विकसित होती हैं और इनमें बदलाव की जरूरत होती है, लेकिन शांति और स्थिरता के लिए पाकिस्तान के योगदान को याद रखना जरूरी है। 

मुल्तान में रिपोर्टर्स से बातचीत के दौरान कुरैशी ने कहा कि अमेरिका के साथ पाकिस्तान के 7 दशक पुराने रिश्ते को अफगानिस्तान में जारी परेशानी के साथ जोड़कर नहीं देखना चाहिए। भारत के नजरिए से भी इनका आंकलन नहीं किया जा सकता। कुरैशी हाल ही में अपनी 10 दिन की अमेरिका यात्रा से लौटे हैं। उन्होंने बताया कि अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो को भी यही समझाने की कोशिश की गई।

No comments