आदमपुर छावनी पहुँचे ज्ञानचंदानी, ग्रामीणों से पूछा 15 साल में क्या किया है सरकार ने
प्रदेश कांग्रेस नेता आज हुजूर के आदमपुर छावनी पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या सुनी।
आज प्रदेश कांग्रेस नेता नरेश ज्ञानचंदानी आज हुजूर के आदमपुर छावनी में किसानों से मुलाकात की और और उनकी समस्याएं सुनी।आदमपुर छावनी के ग्रामीणों ने नरेश ज्ञानचंदानी को बताया यहाँ सबसे बड़ी समस्या कचरा खंती है जिसमें पूरे भोपाल का कचरा यहां फेका जाता है जिससे मच्छरों और बदबू से बिमारिया फ़ैल रही है और जीना मुश्किल हो गया है इसके खिलाफ कई बार विधायक और मुख्य मंत्री से भी कहा गया और आंदोलन भी किये गए।नरेश ज्ञानचंदानी ने वायदा किया कि सरकार बनते ही आपकी समस्याएँ का हल किया जायेगा। नरेश ज्ञानचांदनी के अलावा वहां पर पूर्व सरपंच केसर सिंह ठाकुर, पूर्व जनपद सदस्य दुलार सिंह, पूर्व सरपंच लाल सिंह अमझरा,तूमड़ा मंडलम के अध्यक्ष राजेश राजपूत,अमझरा मंडलम के अध्यक्ष राहुल मालवीया,अतरसिंह,भागवत सिंह,पुराण सिंह,भारत सिंह,पुराण सिंह,भारत सिंह,जीतेन्द्र सिंह,गोलू,जीवन सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित थे।


No comments