3ईएमई सेंटर में भूतपूर्व सैनिकों के लिए ईएसएम रैली का हुआ आयोजन
- वीर नारियों ने लिया हिस्सा
- भूतपूर्व सैनिकों के लिए मेडिकल कैंप भी लगा
- 8 यद्ध दिव्यांगों को प्रदान की गई एक्टिवा
भोपाल। भूतपूर्व सैनिकों के लिए रविवार सुबह 9 बजे से बैरागढ़ के 3 ईएमई सेंटर में एक्स सर्विसमैन रैली (ईएमएस) का आयोजन हुआ। ईएसएम रैली यहां स्थित जीत सिंह स्टेडियम में हुई। रैली स्थल पर भूतपूर्व सैनिकों और वीर नारियों की समस्याएं सुनी गईं और मौके पर ही उनका निराकरण भी हुआ। इसके साथ ही यहां मेडिकल कैंप भी लगाया गया।
रैली में भोपाल के अलावा रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, विदिशा जिले से भी भूतपूर्व सैनिक और वीर नारियां हिस्सा लिया। रैली में युद्ध दिव्यांगों को एक्टिवा गाड़ी प्रदान की गई। रैली में सुदर्शन चक्र कोर के जनरल ऑफिसर कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल आरपी सिंह रैली में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। इस मौके पर श्री सिंह के अलावा यहां बड़ी संख्या में सेना के अफसरों सहित 1500 से ज्यादा भूतपूर्व सैनिक और उनके परिजन रैली में शामिल हुए।



No comments