छतरपुर: संगम सेवालय ट्री एम्बुलेंस टीम ने ग्रीन बेल्ट में साफ की खरपतवार
छतरपुर। संगम सेवालय ट्री एम्बुलेंस टीम के द्वारा बिजली ऑफिस के सामने से महाराजा कॉलेज तिराहा तक के साइड की ग्रीन बेल्ट की खरपतवार की सफाई की गई। फिर वहां पहले लगाए गए पेड़ों की गुड़ाई की गई और उनमें खाद और पानी डाला गया साथ ही साथ पेड़ों की छटाई के साथ उनमें दवा डाली गई।

इस दौरान संगम सेवालय के संचालक विपिन अवस्थी, अंजू अवस्थो के साथ के एन सोमन, मुकेश तिवारी, नीलम पांडेय, योगेंद्र बुढ़ौलीया, राजू गोस्वामी, बालमुकुंद पौराणिक, रागी अवस्थी, बाजपेयी, रामकुमार पटेल सहित टीम के अनेक साथि मौजूद थे।

इस दौरान संगम सेवालय के संचालक विपिन अवस्थी, अंजू अवस्थो के साथ के एन सोमन, मुकेश तिवारी, नीलम पांडेय, योगेंद्र बुढ़ौलीया, राजू गोस्वामी, बालमुकुंद पौराणिक, रागी अवस्थी, बाजपेयी, रामकुमार पटेल सहित टीम के अनेक साथि मौजूद थे।

No comments