गांधीनगर में भगवान झूलेलाल के नए मंदिर का हुआ उद्घाटन, हवन पूजन का कार्यक्रम हुआ
गांधीनगर। पूज्य सिंधी पंचायत गांधीनगर एवं झूलेलाल समिति द्वारा गांधीनगर झूलेलाल मंदिर में अर्द्ध चैतीचांद का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर भगवान झूलेलाल के नये मंदिर का उद्घाटन एवं भगवान झूलेलाल की मूर्ति की स्थापना आदरणीय श्री लक्की सांई एवं रामेश्वर शर्मा द्वारा की गई। मंदिर में हवन, भजन कीर्तन एवं बहिराणा साहिब का भी आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत गांधी नगर के अध्यक्ष रमेश हिंगोरानी, पूज्य सिंधी पंचायत संत हिरदाराम नगर के अध्यक्ष साबूमल रीझवानी, महासचिव माधू चांदवानी, उपाध्यक्ष परसराम आसवानी, गुलाब जेठानी, वासदेव गुलानी, खूबचंद भागचंदानी, वीरू वरलानी, सोनू वरलानी, सेवकराम लालवानी, मोहन वरलानी, गांधी नगर सिंधी पंचायत के सभी सदस्य एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर मंदिर निर्माण कराने के लिए योगेश हिंगोरानी का सम्मान किया गया।
Post Comment
No comments