सामाजिक कार्यों के लिए संतनगर में संतोष जेठानी का हुआ सम्मान
संत हिरदाराम नगर। संत हिरदाराम सेवा समिति द्वारा लायन संतोष जेठानी अध्यक्ष लायंस क्लब ग्रेटर बैरागढ को समाज में उनकी सामाजिक आध्यात्मिक कलात्मक सेवा कार्यों के लिये सम्मानित किया गया जहां संस्था के अध्यक्ष नंद दादलानी ओर पंचायत अध्यक्ष साबु रीझवानी उपस्थित थे। संतोष जेठानी ने बताया वो लायंस क्लब के तत्वाधान में पुराने गीत संगीत की एक जोरदार इंवेट करने वाले है जिसमे संत नगर के उभरते कलाकारो को अवसर देंगे।
Post Comment
No comments