एयरपोर्ट रोड और पंचवटी में ज्ञानचंदानी ने किया जोरदार जनसम्पर्क, 20 कॉलोनियों के लोगों ने दिया समर्थन का वादा - Web India Live

Breaking News

एयरपोर्ट रोड और पंचवटी में ज्ञानचंदानी ने किया जोरदार जनसम्पर्क, 20 कॉलोनियों के लोगों ने दिया समर्थन का वादा


भोपाल। हुजूर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी ने शनिवार को अपने जनसंपर्क की शुरुआत अब्बास नगर से की। इस दौरान वे गोंदर मऊ,  पिपलनेर, हाईटेक, नई बस्ती, हरिओम बस्ती, महावीर बस्ती, गौंड बस्ती, टैगोर वार्ड, प्रताप वार्ड सहित पूरे गांधी नगर में जोरदार जनसंपर्क किया। इसके बाद उन्होंने एयरपोर्ट रोड की कई पॉश कॉलोनियों में जनसंपर्क किया।
दोपहर 3 बजे नरेश ज्ञानचंदानी एयरपोर्ट रोड स्थित कॉलोनियों में पहुंचे। यहां उन्होंने सुविध विहार कॉलोनी से जनसंपर्क की शुरुआत की। यहां रहवासियों ने उनसे कहा कि वे विकास के साथ यदि असामाजिक तत्वों से लड़ने में उनकी सहायता करेंगे, तो ही वे उनका समर्थन करेंगे। 
ज्ञानचंदानी ने रहवासियों से हर सुख दुख में साथ रहने का वादा किया। इसके बाद एग्जॉटिक कॉलोनी, कर्नल कॉर्नर, लेक पर्ल, हेमिल्टन कोर्ट, पंचवटी, दाता कॉलोनी, कैलाश नगर सहित कई जगहों पर जाकर जनसंपर्क किया।
पंचवटी के रहवासियों ने हुजूर विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी नरेश ज्ञानचंदानी से कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट न होने की शिकायत की और कॉलोनी की तुलना गांव से की। इस दौरान रहवासियों ने बताया कि कॉलोनी में लोग गड्ढों से परेशान हैं इसलिए रहवासी विरोध स्वरूप साईकल लाये थे, जिसे ज्ञानचंदानी ने चलाया।

No comments