सेवा सदन में निःशुल्क यूरोलाॅजी शिविर में 450 रोगियों ने कराया पंजीयन - Web India Live

Breaking News

सेवा सदन में निःशुल्क यूरोलाॅजी शिविर में 450 रोगियों ने कराया पंजीयन


भोपाल । संत हिरदाराम नगर स्थित सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय में मंगलवार को  शुरू हुए निःशुल्क यूरोलाॅजी शिविर में 450 रोगियों ने पंजीयन कराया। इसमें 345 पुरूष तथा 105 महिला रोगी शामिल हैं। यह शिविर सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय द्वारा जीव सेवा संस्थान और हांगकांग के दानदाता रीटा और कान लखानी के सहयोग से लगाया  जा रहा है। शिविर में अमेरिका से आए वरिष्ठ निश्चेतना विशेषज्ञ डाॅ. राधा सुखानी विशेष रूप से उपस्थित थीं।


डाॅक्टरों ने इन मरीजों के रोग का परीक्षण, पैथालाॅजी जांचें, एक्सरे और सोनोग्राफी जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शिविर का शुभारंभ संत हिरदाराम जी के शिष्य सिद्ध भाऊ की उपस्थिति में पूजा-अर्चना कर किया गया, जिसमें मुंबई के डाॅ. दीपक झांग्यिानी, भोपाल के डॉ. सीपी देवानी, डाॅ. सुधीर लोकवानी, डाॅ. टीके ज्ञानचंदानी, डाॅ. भावनानी, इंदौर के डाॅ. राजेन्द्र पंजाबी, समाज सेवी तेजूमल धनवानी, जेके पमनानी, लोकूमल आसवानी, ट्रस्टीगण एलसी जनियानी, महेश दयारामानी, हीरो ज्ञानचंदानी, तुलसी आडवानी, हीरो केसवानी और एसी साधवानी ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

No comments