उमेश पंसारी फ़िलीपीन्स में करेंगे भारत का नेतृत्व, सातवे अंतर्राष्ट्रीय ऐशिया पेसिफिक यूथ एक्सचेंज में करेंगे नेतृत्व - Web India Live

Breaking News

उमेश पंसारी फ़िलीपीन्स में करेंगे भारत का नेतृत्व, सातवे अंतर्राष्ट्रीय ऐशिया पेसिफिक यूथ एक्सचेंज में करेंगे नेतृत्व

 सीहोर | युवाओं के नेतृत्व और वरिष्ठ पुरस्कारों के लिए विख्यात 19 वर्षीय उमेश पंसारी का चयन अंतर्राष्ट्रीय ऐशिया पेसिफिक युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम, फिलीपिंस 2019 के लिए हुआ है | आगामी दिनांक 8 से 19 जनवरी 2019 तक दक्षिण-पूर्वी देश फिलीपीन्स की राजधानी मनीला में विश्व के चुनिंदा युवाओं के कार्यक्रम में सतत विकास लक्ष्यों और यूथ लीडरशिप डेवलपमेंट जैसे मुद्दों के प्रशिक्षण और चर्चा में उमेश भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे |

द यंग अचीवर ऑफ़ इंडिया उमेश पंसारी के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक ने स्कालरशिप भी मंज़ूर की है और बधाई पत्र दिया है | इनके चयन पर पिता विजय पंसारी, राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार एवं समस्त युवा वर्ग ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामनाएं दी हैं |


No comments