सबधाणी कोचिंग इंस्टीट्यूट में हुआ क्विज़ काॅन्टेस्ट, विजेताअों को डायरेक्टर आनंद ने बांटे 25,000 नकद और 25 सोने के सिक्के - Web India Live

Breaking News

सबधाणी कोचिंग इंस्टीट्यूट में हुआ क्विज़ काॅन्टेस्ट, विजेताअों को डायरेक्टर आनंद ने बांटे 25,000 नकद और 25 सोने के सिक्के


भोपाल। आई.बी.पी.एस, इंश्योरेंस, आर.बी.आई, स्टेट बैंक, नाबार्ड और एस.एस.सी. एक्ज़ाम को क्रेक करने के लिए करंट अफेयर्स, फायनेंस और सामान्य अध्ययन की आवष्यकता रहती है। जैसे- बैंकिंग, फायनेंस, मनी, नेषनल, इंटरनेषनल, स्पोर्ट्स, पाॅलिटी, इकोनाॅमी, फेमस पर्सन, साइंस टेक्नोलाॅजी एवं मिसलेनियस की लेटेस्ट जानकारी होनी चाहिए। इस विषय को रोचक बनाने के लिए एवं करंट अफेयर्स तथा सामान्य अध्ययन की तैयारी कराने के उद्देष्य से सबधाणी कोचिंग इंस्टीट्यूट की सभी पाँचों शाखाओं पी. एण्ड टी. चैराहा, लालघाटी, अषोका गार्डन, एम.पी. नगर एवं गुलमोहर में सबधाणी जी.ए. क्विज़ कांटेस्ट आयोजित किया गया। 
विगत् दिवस आयोजित इस क्विज़ कांटेस्ट में सबधाणी कोचिंग इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने बढ-चढ़कर भाग लिया और सभी उत्साहित दिखे। यह क्विज कांटेस्ट दो चरणों में आयोजित किया गया। पहले चरण में प्रत्येक ब्रांच की सभी टीमों के बीच काॅन्टेस्ट हुआ और जीतने वाली टीमों को 5000-5000 हजार प्रति ब्रांच में कुल 25000 रूपये के नकद पुरस्कार दिये गए। पहले चरण में अच्छा परफार्म करने वाले 25-25 विद्यार्थियों को ग्रांड फिनाले के लिए शार्टलिस्ट किया गया। दूसरे चरण में प्रत्येक ब्रांच की जीती हुई टीमों के बीच ग्रांड फिनाले काॅन्टेस्ट सबधाणी कोचिंग की गुलमोहर ब्रांच आयोजित किया गया जिसमें सुपर 25 टीम ने बाजी मारी और टीम के सभी 25 सदस्यों को सोने के सिक्के पुरस्कार प्रदान किये गये। 

क्विज़ में कुल पाँच राउण्ड रखे गये - पहला सिम्पल राउंड, दूसरा आॅब्जेक्टिव राउंड, तीसरा क्विक राउंड, चैथा डिस्क्रिप्टिव राउंड और पाँचवां आॅडियो-वीजुअल राउंड जिसमें स्मार्ट बोर्ड पर अलग-अलग चित्र, आॅडियो, वीडियो आदि के माध्यम से संबंधित प्रष्न पूछे गये। प्रत्येक चरण में 10-10 प्रष्न पूछे गए जिसमें सही उत्तर देने वाली टीम को $10 अंक, गलत उत्तर देने वाली टीम को -10 एवं उत्तर न बताकर पास करने वाली टीम को 0 अंक दिए गए। क्विज़ कांटेस्ट में सबधाणी कोचिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर श्री आनंद सबधाणी द्वारा विद्यार्थियों के सम्मुख प्रष्न रखें। 
इस अवसर पर जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कांटेस्ट के एंकर एवं सबधाणी कोचिंग के डायरेक्टर आनंद सबधाणी ने बताया कि इस कांटेस्ट में लगभग 2500 विद्यार्थियो ने भाग लिया। भविष्य में भी इस प्रकार के कांटेस्ट सबधाणी कोचिंग इंस्टीट्यूट द्वारा समय-समय पर आयोजित होते रहेगें। क्योंकि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सामान्य अध्ययन में बढोत्तरी करने में मदद करते हैं।

No comments