लोकसभा: भोपाल से करीना कपूर को प्रत्याशी बनाए कांग्रेस, राहुल गांधी को पत्र लिखकर उठाई मांग - Web India Live

Breaking News

लोकसभा: भोपाल से करीना कपूर को प्रत्याशी बनाए कांग्रेस, राहुल गांधी को पत्र लिखकर उठाई मांग

 भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करना चाहती है और इसी क्रम में वह जीतने वाले उम्मीदवारों की तलाश में जुटी है। यही कारण है कि भोपाल संसदीय क्षेत्र से करीना कपूर को उम्मीदवार बनाए जाने की मांग उठी है। इस संदर्भ में कांग्रेस पार्षद योगेंद्र सिंह चौहान उर्फ गुड्डू चौहान ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखा है।
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस नेता गुड्डू सिंह चौहान ने पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भोपाल से उम्मीदवार बनाने की सिफारिश की है।
भोपाल संसदीय क्षेत्र भाजपा का गढ़ बन चुका है। यहां से लगातार भाजपा जीतती आई है, कांग्रेस इस सीट पर कब्जा करना चाहती है, इसी के चलते पार्षद चौहान ने सोमवार को राहुल गांधी को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि आगामी लोकसभा चुनाव महत्वपूर्ण है, इसलिए भोपाल संसदीय क्षेत्र से करीना कपूर को उम्मीदवार बनाया सकता है।
पत्र में ये लिखा गया
कांग्रेस नेता गुड्डू ने पत्र में ये तर्क दिया है कि कांग्रेस को भोपाल में जीत हासिल किए दशक हो गए हैं, इसलिए भोपाल के पटौदी परिवार की बहू करीना कपूर खान को यहां से टिकट दिया जाना चाहिए।
पत्र में लिखा गया है कि भोपाल लोकसभा सीट पर लगभग कई वर्षों से लगातार भाजपा का कब्जा है। 2019 का चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसलिए भोपाल लोकसभा के लिए करीना कपूर इसके लिए उपयुक्त प्रत्याशी साबित होंगी। करीना कपूर चुनाव लड़ेंगी तो लोकसभा चुनाव 2019 में निश्चित रूप से कांग्रेस को जीत हासिल होगी।
कांग्रेस नेताओं ने ये भी तर्क दिया है कि पूर्व नेता मंसूर अली खान पटौदी की बहू होना भी करीना कपूर और कांग्रेस के फेवर में काम करेगा। पटौदी परिवार का भोपाल शहर से गहरा जुड़ाव है। ऐसे में कांग्रेस इसे लोकसभा चुनाव में भुनाना चाहती है। 
भोपाल के नवाब परिवार की बहू हैं करीना
करीना भोपाल के नवाब परिवार की बहू हैं। उनके पति सैफ अली खान है। उनका भोपाल आना-जाना भी होता है। पूर्व में पटौदी परिवार के मंसूर अली खान पटौदी ने वर्ष 1991 में भोपाल संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव लड़ा था, मगर जीत नहीं मिली थी। उन्‍हें भाजपा के सुशील चंद्र वर्मा ने 1 लाख से ज्‍यादा वोटों से हरा दिया था।

No comments