खाद्य मंत्री तोमर ने राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण कर गेंहूं और चावल का कराया सैंपल - Web India Live

Breaking News

खाद्य मंत्री तोमर ने राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण कर गेंहूं और चावल का कराया सैंपल


भोपाल। सरकार बदलने के साथ ही कमलनाथ सरकार के मंत्री एक्शन में हैं। शनिवार को कैबिनेट की बैठक से पहले प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शनिवार को सुबह दो सहकारी उपभोक्ता भंडार का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर ही मिलावटी गेहूं और चावल का सैंपल कराया। 
तोमर ने पूरे प्रदेश में आकस्मिक निरीक्षण करने और कहीं भी विभाग में लापरवाही और गड़बड़ी मिलने पर अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने मंत्रालय के सामने भीम नगर बस्ती में राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने लोगों से भी पूछा कि राशन समय से मिलता है या नहीं। 
प्रद्युम्न तोमर गुरुवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद ग्वालियर पहुंच गए थे और उन्होंने वहां भी तीन तहसीलों का उद्घाटन करने के बाद रात को अस्पतालों का निरीक्षण किया था। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कहा था कि अगर किसी तरह की परेशानी आए तो मुझे सीधे मैसेज करें।
मंत्री ने बदला राशन की दुकानों के खुलने का समय : मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने राशन की दुकानों के खुलने का समय बदल दिया है। पहले राशन की दुकान 9 बजे खुलती थीं, अब इसे 8 बजे कर दिया गया है। मंत्री ने कहा है कि दिनभर में राशन का सामान बंट नहीं पाता है, जिससे कई लोगों को लौटना पड़ता था। ऐसे में अब एक घंटे पहले राशन की दुकानों को खोला जाएगा। मंत्री ने कहा कि इस संबंध में कलेक्टर और कमिश्नर को निर्देश आज ही जारी हो जाएंगे। 

No comments