एंट्रेंस एक्जाम: जैट में परीक्षार्थियों को अब नहीं लिखना होगा निबंध, परीक्षा के लिए मिलेंगे 3 घंटे - Web India Live

Breaking News

एंट्रेंस एक्जाम: जैट में परीक्षार्थियों को अब नहीं लिखना होगा निबंध, परीक्षा के लिए मिलेंगे 3 घंटे


भोपाल। पहली बार जेवियर एप्टीट्यू्ड टेस्ट (जैट-2019) से निबंध लेखन का ऑप्शन हटा दिया गया है। साथ ही परीक्षा का टाइम भी साढ़े तीन घंटे से घटाकर 3 घंटे कर दिया गया है। इसलिए अब छात्रों को यह एक्जाम ऑनलाइन देना होगा। इसमें उन्हें 100 सवालों को हल करना होगा। प्रत्येक सवाल में छात्रों को 5 ऑप्शन दिए जाएंगे। जिसमें उन्हें पांच में से किसी एक ऑप्शन को चुनकर उस पर क्लिक करना होगा। तभी उनका यह आंसर सही माना जाएगा। एक्सपर्ट की मानें तो इस एक्जाम में बदलाव से छात्रों को यह सरल लगेगा। चूंकि निबंध लेखन का पार्ट बहुत लेंदी होता था। 
अब टेस्ट तीन घंटे का होने की वजह से छात्र आसानी से इस पेपर के सेक्शन्स को सॉल्व कर पाएंगे। इससे अब पांच सेक्शन को घटाकर चार कर दिया गया है। छात्र इन तीन घंटों में चार सेक्शन से आए सवालों को बड़ी ही आसानी से हल कर सकेंगे। इस टेस्ट के जरिए जेवियर एसोसिएशन ऑफ मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स के मैनेजमेंट ग्रेजुएट कोर्स में छात्र एडमिशन ले पाएंगे। इसके अलावा देश के कुछ टॉप मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स भी जैट के आधार पर छात्रों को एडमिशन देते हैं। 
जेईई: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन परीक्षा के 6 जनवरी से शुरू हो रहे पहले राउंड की तैयारी पूरी कर ली है। इस बार परीक्षा में 9.50 लाख छात्र भाग लेंगे। जेईई मेन का पहला चरण 6 जनवरी से शुरू होगा। दूसरा चरण 6 से 12 अप्रैल तक रहेगा। परीक्षार्थी दोनों परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, इसमें ज्यादा आने वाला स्कोर दाखिले में जुड़ेगा। इस बार परीक्षा केंद्रों में 40 हजार जैमर लगेंगे। यानी 23 छात्रों पर एक जैमर हाईटेक नकल रोकने में मदद करेगा। ग्रामीण इलाकों के 1 लाख छात्रों को जेईई मेन परीक्षा में कंप्यूटर आधारित परीक्षा के अभ्यास के लिए 4 हजार सेंटरों पर तैयारी करवाई गई है। इसकी वजह है कि इस बार से इस एक्जाम को एनटीए की ओर से कराया जा रहा है। इसलिए हेल्पलाइन सेंटर देशभर में बनाए गए हैं। 
नीट: देशभर के मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली नीट परीक्षा अगले साल यानी 2020 से ऑनलाइन मोड में होगी। अभी यह परीक्षा पेन एंड पेपर मोड में यानी ऑफलाइन होती है। अब मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट -2020 से पेपर-पेन की बजाय कंप्यूटर आधारित होगी। एनटीए इसकी तैयारी कर रहा है। यूजीसी नेट परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की सबसे बड़ी सफलता है। क्योंकि परीक्षा कंप्यूटर आधारित थी, जिसमें 300 शहरों में 600 सेंटर पर बिना इंटरनेट सफल परीक्षा आयोजित करवाई गई है। इस परीक्षा में 7.50 लाख छात्र बैठे। इसी के चलते अब नीट को भी कंप्यूटर आधारित किया जाएगा। ऑनलाइन होने से परीक्षार्थियों को सवाल हल करने में आसानी होगी। 
जैट: एक्सपर्ट दर्पण दीक्षित ने बताया कि इस एक्जाम में वर्बल एंड लॉजिकल एबिलिटी से 26, डिसीजन मेकिंग से 22, क्वांटिटेटिव एबिलिटी एंड डाटा इन्टरप्रिटेशन से 27 एवं जनरल नॉलेज के सेक्शन से 25 सवाल पूछे जाएंगे। यानि कुल 3 घंटे में चार सेक्शन से कुल 100 सवाल आएंगे। जबकि इससे पहले एक सेक्शन और जोड़ा गया था। यानि कि पहले कुल पांच सेक्शन से सवाल आते थे। अब इसमें बदलाव कर केवल चार सेक्शन ही जोड़े गए हैं। इसका रिजल्ट 31 जनवरी को घोषित कर दिया जाएगा। प्रत्येक एक सही सवाल के लिए उन्हें एक नंबर दिया जाएगा, जबकि 0.25 मार्क की निगेटिव मार्किंग भी रखी गई है। जीके के सेक्शन में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं हैं। एक्सपर्ट मनोज डाबरानी ने बताया कि इसके लिए मप्र में केवल दो जिलों इंदौर और भोपाल को ही एक्जाम सेंटर बनाया गया है। इसके अलावा दिल्ली भी एक्जाम सेंटर रहेगा। इसका रिजल्ट आने के बाद 15 दिन के अंदर इंटरव्यू का आयोजन होगा।

No comments