मिठ्ठी स्कूल के छात्रों ने वृद्धजनों की सहायता के लिए दिए एक लाख सैंतीस हजार - Web India Live

Breaking News

मिठ्ठी स्कूल के छात्रों ने वृद्धजनों की सहायता के लिए दिए एक लाख सैंतीस हजार


- हेल्प एज इंडिया को संस्था पदाधिकारियों ने सौंपा चैक
भोपाल। शहीद हेमू कालानी शैक्षणिक संस्थान द्वारा संचालित मिठ्ठी गोविंदराम पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा सामाजिक संस्थान हेल्प एज इंडिया को वयो-वृद्ध जनों की सेवा एवं सहायतार्थ एक लाख सैंतीस हजार पाँच सौ पिन्चानवे रूपए की नगद धनराशि संस्थान प्रबंधन सचिव एसी साधवानी, एलसी जनयानी (प्रभारी सेवासदन नेत्र चिकित्सालय) के सानिध्य में भेंट की गई। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों में समाज के प्रति स्वयं के उत्तरदायित्व की भावना दया, करूणा, परोपकार एवं संवेदनशीलता के साथ दान करने का भाव जगाना रहा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से हेल्प एज इंडिया मप्र जिला प्रभारी संस्कृति खरे (राज्य प्रमुख, मप्र), अनुरोधा मिश्रा (सीनियर ईआरएम) एल.सी. जनयानी (प्रभारी, सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय) ए.सी.साधवानी (संस्थान सचिव) डाॅ. अजयकांत शर्मा (विद्यालय प्राचार्य) रीटा गुरबानी (उपप्राचार्य) काॅडिनेटर्स, शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं छात्रगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री जनयानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि दान देना दैवीय गुण है। दान की प्रवृत्ति हमें मानव से देवत्व की और अग्रसर करती है। अतः इस विद्यार्थी जीवन से ही दान एवं सेवाभाव की भावना को आत्मसात कर अपने जीवन को सार्थकता प्रदान करें।
इसी तारतम्य में श्री साधवानी जी ने अपने अभिभाषण में कहा कि संत शिरोमणि हिरदाराम साहिब जी का सिद्धांत वाक्य - ‘‘बच्चे, बूड़े और बीमार है परमेश्वर के यार, करो भावना से इनकी सेवा, पाओगे लोक परलोक में सुख अपार।’’ के भाव का मर्म स्पर्शी उल्लेख करते हुए सेवाभाव की अनिवार्यता महत्व एवं सार्थकता को स्पष्ट किया। उन्होंने सेवा भाव को जीवन का प्रथम संस्कार बताते हुए छात्रों को अभिप्रेरित किया व समाज के निर्बल, असहाय एवं निशक्त जनों के प्रति सदैव संवेदनशील बनकर सहायक रहेंगे।
संस्कृति खरे ने हेल्पएज इंडिया के द्वारा वृद्धजनों के लिए संचालित योजनाओं का विस्तारपूर्वक वर्णन करते हुए विद्यालय प्रबंधन एवं विद्यार्थियों का हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया। साथ ही छात्रों से अपील की कि वे सेवा गतिविधियों में तन-मन-धन से सहयोग मानव जीवन में परिणीत करें। 
साथ ही उन्होंने सेवा सदन प्रभारी श्री जनयानी एवं संस्था सचिव श्री साधवानी जी का शाॅल, प्रतीक चिह्न के साथ सम्मान किया। विद्यालय प्राचार्य डाॅ. अजयकांत शर्मा द्वारा कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया गया।

No comments