नव युवक सभा के पं. दीनदयाल उपाध्याय डे-बोर्डिंग प्ले स्कूल का हुआ शुभारंभ - Web India Live

Breaking News

नव युवक सभा के पं. दीनदयाल उपाध्याय डे-बोर्डिंग प्ले स्कूल का हुआ शुभारंभ


भोपाल। मां सरस्वती, संत हिरदाराम साहिब एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण एंव दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया। कार्यकम में मुख्य रूप से पधारे संस्था के अध्यक्ष तोलाराम हिमथानी ने नये विद्यालय के शुभारंभ पर सबको बधाई दी एंव कार्यक्रम में आये सभी बच्चों के अभिभावकों का धन्यवाद दिया और बताया कि इस नये विद्यालय में बच्चों का व्यक्तित्व निखार एंव बौद्धिक विकास होगा एंव समर्पित शिक्षकों द्वारा खेल-खेल में शिक्षा प्रदान की जायेगी।
शिक्षाविद् विष्णु गेहानी ने बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक तरीकों जैसे स्मार्ट बोर्ड एंव प्रोजेक्टर की सहायता से शिक्षा के स्तर को उत्तम कोटि का बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं। जीवन में शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी ही कल का भविष्य है उन्हें अभी से ही महनत करना चाहिये और अपने चुने हुए लक्ष्य को प्राप्त करने में जी जान से जुट जाना चाहिये।
संस्था के उपाध्यक्ष वासदेव वाधवानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि नव युवक सभा द्वारा इस नवीन विद्यालय के माध्यम से बच्चों को निष्पक्ष एंव स्वच्छ वातावरण में अनुभवी एंव समर्पित शिक्षकों द्वारा  शिक्षित किया जायेगा। बच्चों के लिए डे-बोर्डिंग की व्यवस्था भी की गई है साथ आवागमन हेतु वाहन भी उपलब्ध कराया जायेगा एंव बच्चों की देखभाल हेतु आयाओं को भी नियुक्त किया गया है। 

प्रशासक विमला हिंगोरानी ने बच्चों पर असीम प्यार एंव आशीर्वाद की वर्षा की और बच्चों से कहा कि जीवन में अच्छे संस्कार अपनाकर अपने गुरूजनों, परिवार और अपने विद्यालय का नाम रौषन करें और उन्नति के मार्ग पर अग्रसर होते रहें। इस अवसर पर संस्था के महासचिव राजेश हिंगोरानी, सचिव एसी साधवानी, संयुक्त सचिव धर्मप्रकाश मोटवानी, प्राचार्य आईपी शर्मा, प्रधानाध्यापिका प्रिया धर्मदासानी, पं.दीनदयाल उपाध्याय की प्राचार्या गीतांजलि पिंपलकर, प.दीनदयाल डे-बोर्डिग प्ले स्कूल की इंचार्ज लाजवंती हिंगोरानी, मीरा इसरानी, पूजा आसनानी, कु.विजेता भावनानी विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाऐं व समस्त स्टाफ, बच्चे एवं उनके अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

No comments