'खजुराहो-इंदौर' ट्रेन फरवरी में दौड़ेगी, छतरपुर स्टेशन पर रुकने वाली यह तीसरी ट्रेन, संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर भी होगा स्टॉपेज
छतरपुर/संत हिरदाराम नगर । साल 2019 में छतरपुर सहित आसपास जिलों के लोगों के लिए यह एक अच्छी खबर है। खजुराहो से इंदौर के लिए अब एक ट्रेन चलाई जाएगी। इसकी कवायद शुरु हो गई है। महाकुंभ के बाद यह ट्रेन मिल जाएगी। रेलमंत्री पीयूष गोयल से क्षेत्रीय सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार ने मुलाकात की और शनिवार को रेलमंत्री ने इस संबंध में एक लिखित पत्र भी डॉ. वीरेंद्र कुमार के पास भेजा है। इसमें ट्रेन चलाए जाने की बात कही गई है।
छतरपुर रेलवे स्टेशन से अभी महज दो ट्रेनें ही गुजर रहीं है, इसमें एक खजुराहो-भोपाल महामना एक्सप्रेस ट्रेन और दूसरी खजुराहो झांसी पैसेंजर ट्रेन चल रही है। अब तीसरी ट्रेन के रूप में खजुराहो-इंदौर चलाई जा रही है। यह उज्जैन होते हुए जाएगी। बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए भी लोग अब सीधे उज्जैन पहुंच पाएंगे। महाकुंभ में अभी कुछ अतिरिक्त ट्रेनें चलाईं जा रहीं हैं। कुंभ के बाद ट्रेन खाली होते ही इस रुट पर चलाई जाना शुरु कर दी जाएगी। यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी।
व्यापारिक दृष्टिकोण से सुविधाजनक: अभी तक व्यापारियों को खरीदी के बाद माल लाने के लिए काफी परेशानियां होती थीं, लेकिन छतरपुर में व्यापार भी बढ़ेगा और लोगों को सुविधाएं मिलेंगी। व्यापारिक और शैक्षणिक दृष्टिकोण से यह ट्रेन काफी सुविधाजनक है, इससे पूरे बुंदेलखंड का विकास होगा। ट्रेन की चर्चा सुनते ही लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं।
यह है ट्रेन का प्रस्तावित रूट : फिलहाल शुरुआत दौर में यह एक्सप्रेस ट्रेन खजुराहो से रविवार, मंगलवार, शुक्रवार व शनिवार को रात 11:30 बजे चलेगी व छतरपुर, टीकमगढ़, ललितपुर, बीना, संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़), उज्जैन होते हुए दोपहर 01:50 पर इंदौर पहुंचेगी व इंदौर से यह ट्रेन सोमवार, बुधवार, शनिवार व रविवार को दोपहर 03:55 पर चलेगी और सुबह 06:00 बजे खजुराहो पहुंचेगी।
सुरेश प्रभु ने खजुराहो में की थी घोषणा : खजुराहो-झांसी पैसेंजर ट्रेन के शुभारंभ के दौरान 18 अक्टूबर 2016 को खजुराहो में कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इसमें तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु शामिल हुए थे। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री व क्षेत्रीय सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार ने क्षेत्र की जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखकर मांग रखी थी। तब तत्कालीन रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने मंच से इस ट्रेन को चलाने की घोषणा की थी। सांसद डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं होगा, जब यह ट्रेन इस ट्रैक पर दौड़ेगी।
No comments