पीएम मोदी ने इंडियन आर्मी को सौंपा K-9 वज्र टैंक, भारत की ताकत में होगा इजाफा - Web India Live

Breaking News

पीएम मोदी ने इंडियन आर्मी को सौंपा K-9 वज्र टैंक, भारत की ताकत में होगा इजाफा


गुजरात। PM Modi Dedicates K-9 Vajra-t Guns To Indian Army: भारतीय सेना (Indian Army) की ताकत में और इजाफा हो गया है। आज एक और युद्धक टैंक शामिल हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सूरत में बने K-9 वज्र टैंक को सेना को सौंप दिया है। इस वज्र टैंक को महत्वाकांक्षी योजना 'मेक इन इंडिया' (Make In India)के तहत सूरत एलएंडटी प्लांट (L&T Plant) में बनाया किया गया है। हाल ही इसे ट्यूनिंग टेस्ट के लिए सेना (Indian Army) के पास भेजा गया था और आज प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में ये हमेशा के लिए युद्धक बेड़े में शामिल हो गया।बता दें कि हजीरा स्थित L&T प्लांट एक निजी कंपनी है, मगर मेक इन इंडिया (Make In India) के तहत 2018 में इसे ही ऑर्डर दिया गया था। इस ऑर्डर के तहत 100 टैंक तैयार किए जाने हैं।

K-9 वज्र टैंक की खासियत 
ये दुनिया की सबसे आधुनिक तोप है जो चीन, पाक के खतरे से निपटने में सक्षम है।
K-9 वज्र टैंक काफी एडवांस है। इसे 'टैंक सेल्फ प्रोपेल्ड होवरक्राफ्ट गन' कहते हैं।
इसमें कई ऐसी खासियतें हैं, जिनके चलते ये बोफोर्स टैंक को भी पीछे छोड़ सकती हैं। 
बोफोर्स टैंक जहां एक्शन में आने से पूर्व पीछे जाती है, वहीं K-9 वज्र टैंक ऑटोमेटिक है।

No comments