नायब तहसीलदार बनी संत हिरदाराम नगर की बेटी किरण, पापा ने मना किया था नौकरी के लिए, बेटी ने अफसर बनकर बढ़ाया पिता का मान
भोपाल। संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ में रहने वाली किरण धाकड़ एमपीपीएससी परीक्षा 2018 पास करके नायाब तहसीलदार बन गई है। किरण ने कुल 1500 में से 910 अंक हासिल किए है। किरण बताती है कि पिता नवरंग धाकड़ बाहर नौकरी करने के लिए शुरूअात से मना करते आए हैं। हमेशा से वे कहते आए हैं कि नौकरी करना है तो अफसर बनकर दिखाओ, छुटपुट नौकरी करने की कोई जरूरत नहीं है। पिता के इन्हीं शब्दों ने किरण को एमपीपीएससी की तैयारी करने के लिए मोटीवेट किया और इसके लिए उसने हर दिन 10-10 घंटे पढ़ाई भी की। रोजाना सुबह 4 बजे उठकर वह अपनी पढ़ाई करती थी। मां प्रेमलता धाकड़ ने सबसे ज्यादा प्रोत्साहित किया। मां ने किरण को घर के कामाें से फ्री कर रखा था। घर का कोई भी काम उसे करने नहीं दिया जाता था। इसी का परिणाम रहा कि किरण अपनी पढ़ाई मन लगाकर कर सकी और आखिरकार उसने नायाब तहसीलदार बनकर अपने पिता नवरंग धाकड़ सहित पूरे परिवार का नाम रौशन किया है।
किरण का कहना है कि सफलता हासिल करने के लिए कठिनाइयां बहुत होती है लेकिन सफलता अवश्य मिलती है प्रयास करते रहना चाहिए सफलता जरूर मिलती है। किरण का सपना डिप्टी कलेक्टर बनना है।
No comments