ज्वाला कॉन्वेंट स्कूल की वार्षिक खेलकूद स्पर्धाए संपन्न - Web India Live

Breaking News

ज्वाला कॉन्वेंट स्कूल की वार्षिक खेलकूद स्पर्धाए संपन्न

संत हिरदाराम नगर। ज्वाला कॉन्वेंट स्कूल की दो दिवसीय प्रतियोगिताएं दशहरा मैदान में रंगारंग कार्यक्रम के साथ संपन्न हुई| प्राचार्य राज बतरा ने देते हुए बताया कि कुर्सी दौड़ में प्रथम सुमित यादव, द्वितीय लोकेश मांझी ,खो खो में पायल रायकवार, अमन रजक फुटबॉल में सूरज रायकवार, अजय यादव ,नैतिक यादव, निहाल ,सुहानी सेनl क्रिकेट मैच में मैन ऑफ द मैच का किताब सुजल कामले को दिया गयाl इन सभी खेल स्पर्धा में अव्वल रहने वाले बच्चों को स्कूल के वार्षिक उत्सव में शील्ड व प्रमाण पत्र दिया जाएगा| इस अवसर पर स्कूल की स्पोर्ट्स टीचर कु. रचना अहिरवार द्वारा खेलों का संचालन किया गयाl

No comments