स्वाइन फ्लू से इंदौर के बाद भोपाल में सबसे ज्यादा 52 लोगों की मौत - Web India Live

Breaking News

स्वाइन फ्लू से इंदौर के बाद भोपाल में सबसे ज्यादा 52 लोगों की मौत

भोपाल. प्रतिकूल मौसम होने के बावजूद शहर में स्वाइन फ्लू का संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा। शनिवार को निजी अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत इस वायरस से हो गई। शहर में स्वाइन फ्लू से अब तक 52 मरीजों की मौत हो चुकी है।

10 साल में यह दूसरा मौका है, जब इतने अधिक मरीजों की मौत हुई है। इससे पहले 2015 में स्वाइन फ्लू से 78 मरीजों की मौत हुई थी। इसकी वजह विभाग द्वारा सरकारी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू की जांच और इलाज तय मानकों के अनुसार नहीं करना है।

मालूम हो कि प्रदेश में सबसे ज्यादा मौत इंदौर में हुई हैं। वहां अब तक 65 मरीजों की जान जा चुकी है। इधर स्वास्थ्य संचालनालय के अफसरों के मुताबिक राजधानी में हुई मौतों में से 23 भोपाल के और 29 दूसरे जिलों के हैं। यह वे मरीज है, जिनका उपचार भोपाल में हो रहा था।

 

इसके बावजूद राजधानी के सरकारी अस्पतालों में स्वाइन फ्लू के मरीजों की जांच और इलाज के लिए अलग से स्वाइन फ्लू ओपीडी नहीं बनाई गई। बीमारी का संक्रमण रोकने पॉजिटिव मरीजों के परिजन और पड़ोसियों की स्क्रीनिंग नहीं की गई।

शहर में स्वाइन फ्लू
वर्ष -- संदिग्ध -- पॉजीटिव -- मौत
2009 -- 78 -- 08 -- 00
2010 -- 619 -- 139 -- 39
2011 -- 79 -- 03 -- 01
2012 -- 408 -- 66 -- 12
2013 -- 344 -- 35 -- 09
2014 -- 60 -- 07 -- 04
2015 -- 2200 -- 752 -- 78
2016 -- 591 -- 82 -- 12
2017 -- 685 -- 171 -- 31
2018 -- 254 -- 35 -- 03
2019 -- 1282 -- 255 -- 52

गंभीर हालात के संकेत
बीते वर्षों में शहर में मरीजों की संख्या के आधार पर मौत के मामले ज्यादा हैं। इस साल हर पांचवें मरीज की मौत हो रही है, जबकि 2015 में हर 10वें मरीज की मौत हुई थी, हालांकि 2010 में यह आंकड़ा प्रति तीन पर एक था।

मौत की प्रमुख 3 वजह
मरीज खुद देरी से अस्पताल आते हैं, तब तक संक्रमण फेफड़ों तक पहुंच जाता है। डॉक्टरों के मुताबिक 48 घंटे में इलाज शुरू होना चहिए।

दवा देने में डॉक्टर देरी करते हैं। मरीज के सी कैटेगरी में पहुंचने पर ही दवा दी जाती है और जांच होती है। विशेषज्ञों ने कहा कि बिना जांच भी दवा की शुरुआत करनी चाहिए।

स्वाइन फ्लू का इलाज देर से शुरू होने की वजह जांच में कोताही भी है। सिर्फ सी कैटेगरी (गंभीर) के मरीजों के स्वाब के नमूने ही जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।

इनफेक्शन स्टडी के नाम पर खानापूर्ति
नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल की गाइड लाइन में संक्रमण काबू करने इनफेक्शन स्टडी की जाती है, लेकिन खानापूर्ति की गई। पॉजिटिव मरीजों के डेटा के आधार पर संक्रमण क्षेत्रों की पहचान होती है।

शहर में 52 मरीजों की मौत हुई है। इनमें 29 दूसरे जिलों के हैं। अस्पतालों में व्यवस्थाएं हैं।
- डॉ. एनयू खान, सीएमएचओ, भोपाल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2vsPzey
via

No comments