दिग्विजय ने डॉक्टरों से पूछा कितनों के नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं, तीन दिन में जुड़वा ले नाम

भोपाल. भोपाल से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने बुधवार को पीसीसी कार्यालय में आयोजित मप्र कांग्रेस मेडिकल सेल एवं जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के डॉक्टर्स कंवेंशन, कार्यक्रम में शामिल युवा डॉक्टरों से सवाल पूछा कि कितनों के नाम वोटर लिस्ट में हैं? कई ने हाथ नहीं उठाए तो उन्होंने युवा डॉक्टरों को कहा कि अभी भी मौका हैं नाम जुड़वा लो। ऑनलाइन प्रक्रिया से तीन दिन में नाम जुड़ जाएगा। भले ही आपके माता-पिता यहां न रहते हो, लेकिन आप यहां अध्ययनरत हो इसलिए नाम जुड़वाया जा सकता है।
कार्यक्रम में दंत चिकित्सकों, आयुष, पैरामेडिकल, फिजियोथेरेपी के डॉक्टरों से दिग्विजय ने सवाल पूछा कि भोपाल के सांसद से आप क्या उम्मीद करते हैं? पहला सवाल आया कि २२ साल से प्रदेश के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में दंत चिकित्सकों की भर्ती नहीं हुई, आप क्या करेंगे? इस पर दिग्विजय ने जवाब दिया कि नर्मदा परिक्रमा के दौरान मैंने अजीब बात देखी कि मेरी उम्र के अधिकांश लोग बिना दांत वाले मिले।
अभी तक गांवों तक डेंटल हाइजिन नहीं पहुंची हैं, इसलिए यदि मैं सांसद बना तो गांवों में भी दंत चिकित्सकों को प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं एक सवाल रोजगार से संबंधित पूछा तो उन्होंने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच साल पहले मोदी ने गुजरात मॉडल पर २ करोड़ रोजगार सालाना देने का वादा किया था, वह तो पूरा हुआ नहीं। बेरोजगारी की दर और बढ़ गई। उन्होंने कहा कि विजन डॉक्यूमेंट तैयार कर रहा हूं, जिसमें रोजगार सबसे बड़ा बिंदु होगा।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में ही कई अवसर है। नर्सिंग, दंत सहित अन्य पैथियों में कई तकनीशियनों की आवश्यकता है। रोजगार के अवसर बढ़ाउंगा। आयुष डॉक्टरों ने मप्र-छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा आयुष डॉक्टरों की ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टिंग कर कमी दूर करने का उदाहरण दिया तो दिग्विजय ने कहा कि आचार संहिता के १० दिन के बाद छत्तीसगढ़ की तर्ज पर मप्र में भी यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।
बोले मैं ७२ साल का लेकिन काम ५० के बराबर करता हूं
कार्यक्रम में दिग्विजय को सभी राजा साहब, राजा संबोधित कर रहे थे। लेकिन जब उन्हें बोलने के लिए मंच मिला तो उन्होंने सबसे पहले कहा कि मेरे नाम के आगे राजा साहब न लगाएं, मैं आपके जैसा साधारण व्यक्ति हूं। आपके बीच में से ही उठकर आया हूं। मैं ७२ साल का होने के बाद भी ५० साल वालों की तरह मेहनत करता हूं। युवाओं से संवाद करता हूं।
मैंने युवाओं के लिए युवा विजय, संकल्पित दिग्विजय नामक प्लेटफॉर्म तैयार किया है। इसके जरिए आप अपने विचार, सोच मुझसे साझा कर सकते हैं, मैं इसका उत्तर दूंगा। उन्होंने वादा किया कि सांसद बनने के बाद फिजियोथैरेपी डॉक्टरों के लिए अलग काउंसिल का गठन किया जाएगा। साथ ही इंटीग्रेटेड सिस्टम ऑफ मेडिसिन भी लागू किया जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2G3SvmI
via
Post Comment
No comments