कन्हैया, दिग्विजय और साध्वी पर भिड़े बॉलीवुड के दिग्गज, एक ने कहा- चोर-चोर मौसेरे भाई
भोपाल. देश के सबसे हॉट सीट की बात करें तो उनमें से एक भोपाल सीट है। इस सीट पर मुकाबला कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और बीजेपी के साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बीच है। भोपाल का रण तब और रोमांचक हो गया है, जब दिग्विजय सिंह ने ऐलान किया कि उनके प्रचार के लिए बिहार के बेगूसराय सीट से उम्मीदवार कन्हैया कुमार आ रहे हैं। राजनीति के इन तीनों चेहरे पर बॉलीवुड के सितारे लड़ गए हैं।
सबसे पहले शुरुआत दिग्विजय सिंह से करते हैं। दिग्विजय ने रविवार को भोपाल स्थित सीपीआई के दफ्तर में कहा कि उनके लिए आठ और नौ अप्रैल को प्रचार करने कन्हैया कुमार आ रहे हैं। उनके इस बयान पर फिल्म प्रोड्यूर अशोक पंडित ने ट्वीट कर लिखा कि चोर-चोर मौसेरे भाई!
चोर चोर मौसेरे भाई ! https://t.co/SOBjyTpo42— Ashoke Pandit (@ashokepandit) April 28, 2019
दूसरे ट्वीट में अशोक पंडित ने लिखा कि बेगूसराय के लोगों, बेगूसराय में देश का एक बहुत बड़ा आतंकवादी घूस आया है जो देश के टुकड़े करना चाहता है। कानून से बचने के लिए वो एक नेता का नकाब पहनकर इलेक्शन में खड़ा हो गया है। इलेक्शन में इतना पीटो की वो बुरी तरह हारे और फिर उठने का नाम ना ले! नाम है कन्हैया कुमार।
बेगुसराय के लोगों!बेगुसराय मेंदेश का एक बहुत बड़ा आतंकवादी घूस आया है जो देश के टुकड़े करना चाहता है!क़ानून से बचने के लिए वो एक नेता का नक़ाब पहनकर इलेक्शन में खड़ा हो गया है !इलेक्शन में इतना पीटो की वो बुरी तरह हारे और फिर उठने का नाम ना ले !नाम है @kanhaiyakumar #Begusarai— Ashoke Pandit (@ashokepandit) April 28, 2019
इसके साथ ही अभिनेता अऩुपम खेर ने लिखा कि सुना है कि टुकड़े-टुकड़े गैंग का एक सदस्य बेगूसराय से इलेक्शन लड़ रहा है। जो अपने देश का नहीं हो सकता वो आपका क्या होगा?
सुना है टुकड़े टुकड़े गैंग का एक सदस्य बेगुसराय से इलेक्शन लड़ रहा है। जो अपने देश का नहीं हो सकता वो आपका क्या होगा?— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 28, 2019
उसके बाद अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अनुपम खेर के इस ट्वीट को कोट करते हुए लिखा कि सर, मैं सोच रही थी कि आप भोपाल की बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर की बात कर रहे हैं। सही कहा- जो देश की ना हो सकी, जिसने आतंकवादी हमले द्वारा देश तोड़ने की कोशिश की... वो भला भोपाल की या संसद की क्या होगी!!!! जय हिंद
Sir I think आप भोपाल की #BJP प्रत्याशी #PragyaThakur की बात कर रहें हैं! 😊😊😊🙏🏿🙏🏿🙏🏿🙏🏿 सही कहा - जो देश की ना हो सकी, जिसने आतंकवादी हमले द्वारा देश तोड़ने की कोशिश की.. वो भला भोपाल की या संसद की क्या होगी!!!!! जय हिंद! 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 https://t.co/D9ORoma5Rt— Swara Bhasker (@ReallySwara) April 28, 2019
डिजाइनर फराह खान अली भी अनुपम खेर को जवाब दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि जाहिर है किसी की लोकप्रियता आपको परेशान कर रही है अनुपम, क्योंकि आपके जैसा एक्टर उसके बारे में ट्वीट कर रहा है। क्या हमें आतंकी हमलों के संदिग्ध प्रज्ञा ठाकुर के बारे में भी आपकी राय जानने को मिलेगी जो भोपाल से उम्मीदवार है, उसके बारे में आपकी राय जानने की बहुत इच्छा है। अनुपम खेर...
Obviously that someone’s popularity is worrying you Anupam, bec an actor of your stature is tweeting about him. Can we also have your thoughts on an accused terrorist who is a candidate from Bhopal as well please.Would love to hear your thought about her. @AnupamPKher Jai Hind https://t.co/cgsmB8APjB— Farah Khan (@FarahKhanAli) April 29, 2019
बिना नाम लिए ही अनुपम खेर ने एक और ट्वीट किया उन्होंने लिखा कि मैंने अपने इस ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया था। लेकिन सारे टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले अपना नकाब उतारकर अपनी बिलों से बाहर निकल आए। बेचारे।
मैंने अपने इस👇ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया था। लेकिन सारे टुकड़े टुकड़े गैंग वाले अपना अपना नक़ाब उतार कर अपनी बिलों से बाहर निकल आए। बेचारे।🤓 https://t.co/s44agLIu7Q— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 28, 2019
बॉलीवुड अभिनेता कमाल खान ने भी कन्हैया का पक्ष लिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि कन्हैया कुमार अपने निर्वाचन क्षेत्र में जो भी कर रहे हैं,वह एकदम सही कर रहे हैं। क्योंकि भक्तों को उनकी ही भाषा में जवाब देना होता है। और सभी को उन्हें इस तरह से उचित जवाब देना चाहिए।
Whatever #KanhaiyaKumar is doing in his constituency, he is doing just perfect. Because Bhakts deserve the reply in their language only. And everyone should give them proper reply like this only.— KRK (@kamaalrkhan) April 27, 2019
जाहिर है साध्वी की उम्मीदवारी के बाद ही बॉलीवुड ने उनपर निशाना साधा था। साध्वी मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी हैं। फिलहाल वो जमानत पर चल रही हैं। भोपाल से बीजेपी ने उन्हें दिग्विजय के खिलाफ ऊतारा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2PAdMJ4
via
No comments