कन्हैया, दिग्विजय और साध्वी पर भिड़े बॉलीवुड के दिग्गज, एक ने कहा- चोर-चोर मौसेरे भाई - Web India Live

Breaking News

कन्हैया, दिग्विजय और साध्वी पर भिड़े बॉलीवुड के दिग्गज, एक ने कहा- चोर-चोर मौसेरे भाई


भोपाल. देश के सबसे हॉट सीट की बात करें तो उनमें से एक भोपाल सीट है। इस सीट पर मुकाबला कांग्रेस के दिग्विजय सिंह और बीजेपी के साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बीच है। भोपाल का रण तब और रोमांचक हो गया है, जब दिग्विजय सिंह ने ऐलान किया कि उनके प्रचार के लिए बिहार के बेगूसराय सीट से उम्मीदवार कन्हैया कुमार आ रहे हैं। राजनीति के इन तीनों चेहरे पर बॉलीवुड के सितारे लड़ गए हैं।

सबसे पहले शुरुआत दिग्विजय सिंह से करते हैं। दिग्विजय ने रविवार को भोपाल स्थित सीपीआई के दफ्तर में कहा कि उनके लिए आठ और नौ अप्रैल को प्रचार करने कन्हैया कुमार आ रहे हैं। उनके इस बयान पर फिल्म प्रोड्यूर अशोक पंडित ने ट्वीट कर लिखा कि चोर-चोर मौसेरे भाई!

दूसरे ट्वीट में अशोक पंडित ने लिखा कि बेगूसराय के लोगों, बेगूसराय में देश का एक बहुत बड़ा आतंकवादी घूस आया है जो देश के टुकड़े करना चाहता है। कानून से बचने के लिए वो एक नेता का नकाब पहनकर इलेक्शन में खड़ा हो गया है। इलेक्शन में इतना पीटो की वो बुरी तरह हारे और फिर उठने का नाम ना ले! नाम है कन्हैया कुमार।

इसके साथ ही अभिनेता अऩुपम खेर ने लिखा कि सुना है कि टुकड़े-टुकड़े गैंग का एक सदस्य बेगूसराय से इलेक्शन लड़ रहा है। जो अपने देश का नहीं हो सकता वो आपका क्या होगा?

उसके बाद अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अनुपम खेर के इस ट्वीट को कोट करते हुए लिखा कि सर, मैं सोच रही थी कि आप भोपाल की बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा ठाकुर की बात कर रहे हैं। सही कहा- जो देश की ना हो सकी, जिसने आतंकवादी हमले द्वारा देश तोड़ने की कोशिश की... वो भला भोपाल की या संसद की क्या होगी!!!! जय हिंद

डिजाइनर फराह खान अली भी अनुपम खेर को जवाब दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि जाहिर है किसी की लोकप्रियता आपको परेशान कर रही है अनुपम, क्योंकि आपके जैसा एक्टर उसके बारे में ट्वीट कर रहा है। क्या हमें आतंकी हमलों के संदिग्ध प्रज्ञा ठाकुर के बारे में भी आपकी राय जानने को मिलेगी जो भोपाल से उम्मीदवार है, उसके बारे में आपकी राय जानने की बहुत इच्छा है। अनुपम खेर...

बिना नाम लिए ही अनुपम खेर ने एक और ट्वीट किया उन्होंने लिखा कि मैंने अपने इस ट्वीट में किसी का नाम नहीं लिया था। लेकिन सारे टुकड़े-टुकड़े गैंग वाले अपना नकाब उतारकर अपनी बिलों से बाहर निकल आए। बेचारे।

बॉलीवुड अभिनेता कमाल खान ने भी कन्हैया का पक्ष लिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि कन्हैया कुमार अपने निर्वाचन क्षेत्र में जो भी कर रहे हैं,वह एकदम सही कर रहे हैं। क्योंकि भक्तों को उनकी ही भाषा में जवाब देना होता है। और सभी को उन्हें इस तरह से उचित जवाब देना चाहिए।

जाहिर है साध्वी की उम्मीदवारी के बाद ही बॉलीवुड ने उनपर निशाना साधा था। साध्वी मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी हैं। फिलहाल वो जमानत पर चल रही हैं। भोपाल से बीजेपी ने उन्हें दिग्विजय के खिलाफ ऊतारा है।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2PAdMJ4
via

No comments