पीएम मोदी आएंगे एयरपोर्ट, इन क्षेत्रों में ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट - Web India Live

Breaking News

पीएम मोदी आएंगे एयरपोर्ट, इन क्षेत्रों में ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक मई को भोपाल में ट्रांजिट विजिट के दौरान कुछ मार्गों का ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। कई मार्ग प्रतिबंधित रहेंगे। बुधवार दोपहर 12 बजे के बाद इंदौर की तरफ से आने वाले वाहन खजूरी सडक, बकानियां डिपो से मुबारकपुर, लांबाखेड़ा, पटेल नगर बायपास से जंबूरी मैदान कट पॉइंट का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे।

नादरा बस स्टैण्ड से इंदौर, राजगढ़ जाने वाले वाहन करोंद चौराहा, लांबाखेड़ा बायपास होते हुए जाएंगे। आवश्यकतानुसार गांधी नगर तिराहा, लालघाटी, वीआइपी रोड, रेतघाट, रॉयल मार्केट आदि का ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।

ये प्रतिबंधित मार्ग

करोंद से जेल रोड होते हुए एयरपोर्ट की तरफ आने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। लालघाटी चौराहा से पुराने एयरपोर्ट की तरफ व गांधीनगर से पुराने एयरपोर्ट एवं नए एयरपोर्ट की जाने वाले वाहन प्रतिबंधित रहेंगे ।

एयरपोर्ट जाने के लिए एक घंटे पहले निकलें

ट्रैफिक पुलिस ने एयरपोर्ट जाने वाले चालकों से अपील कि असुविधा से बचने के लिए समय से एक घंटे पूर्व निकलें। इससे वह मार्ग डायवर्ट होने पर भी समय से एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2V4vr1w
via

No comments