Navratri 2019: नवरात्रि में देवी मां को चढ़ाएं ये विशेष फूल, सालभर नहीं होगी धन की कमी

चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो चुके हैं। इस दौरान सभी लोग माता को प्रसन्न करने के लिए व्रत, उपवास और पूजा पाठ करते हैं। देवी मां नवरात्रि के दौरान धरती पर भक्तों के दुखों को नष्ट करने आती है और इस दौरान उनसे सच्चे मन सा मांगी हर मुराद पुरी होती है। मां से अपनी मुरादों की कामना लिए कुछ लोग मंदिर जाते हैं तो कुछ घर पर ही पूजा-पाठ करके माता को प्रसन्न करने के प्रयास करते हैं। देवी मां को प्रसन्न करने के लिए पूजा के साथ विशेष फूल भी चढ़ाना चाहिए। पंडित रमाकांत मिश्रा बताते हैं की इससे देवी मां आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी करती है। तो आइए जानते हैं देवी मां को किस मनोकामना के लिए कौन सा फूल चढ़ाना चाहिए....

1. इस नवरात्र दुर्गा जी को शंखपुष्पी यानि अपराजिता का फूल चढ़ाने से आपकी अधूरी व काफी समय से टल रही इच्छा पूरी हो जाएगी।
2. घर में हमेशा सुख-समृद्धि चाहते हैं, तो नवरात्र में देवी मां को चंपा, सफेद कमल और कुंद के फूल अर्पित करें। देवी मां प्रसन्न होकर आपको तरक्की का मार्ग दिखाएंगी।
3. नवरात्र में माता को पलाश, तगर, अशेक और मौलसिरी के फूल चढ़ाएं। ये पुष्प आप 5, 11 व 21 चढ़ाएं। इससे आपके घर मां लक्ष्मी का वास सालभर तक बना रहेगा। इसके साथ ही घर में धन-धान्य की बढ़ोत्तरी भी होगी।
4. यदि आप अपने कार्यक्षेत्र में सफलता चाहते हैं तो मां दुर्गा को लोध, कनेर एवं शीशम के फूल चढ़ाएं। इससे आपको जीवन में आगे बढ़ने के नए रास्ते मिलते रहेंगे।
5. मां दुर्गा को प्रसन्न करने एवं मनचाही मुराद पूरी करने के लिए उन्हें कनियार, गूमा, दोपहरिया, अगत्स्य, माधवी एवं कश की मंजरिया के फूल अर्पित करें। इससे देवी मां की कृपा आप पर सदा बनी रहेगी।
6. जो लोग अपने प्यार को पाना चाहते हैं या दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैं, उन्हें नवरात्र पर बिल्वपत्र, केवड़ा और कदंब के फूल चढ़ाने चाहिए।
7. मां दुर्गा को गुड़हल के पुष्प भी बहुत प्रिय हैं। इसमें देवी का वास माना जाता है। इस फूल को चढ़ाने से मंगल और केतु शांत रहते हैं।
8. नवरात्र में देवी मां को लाल गुलाब के फूल अर्पित करें। इससे आपकी आर्थिक समस्याओं का समाधआन होगा और साथ ही धन आगमन का स्त्रोत बढ़ेगा। लेकिन ध्यान रहें कि पुष्पों की संख्या 11 से कम न हो।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Ikk7Hc
via
Post Comment
No comments