नरेश ज्ञानचंदानी ने किया माय प्लैनेट प्री स्कूल का लोकार्पण
हुज़ूर क्षेत्र के बैरागढ़ में 2015 से संचालित स्टैंडर्ड कोचिंग आज संत नगर में बच्चो के लिए शिक्षा के क्षेत्र में प्रसिद्ध नाम बन चुका है। 1 अप्रैल को संस्था के 4 वर्ष पूरे किए 20 ft जिसमें की संस्था के डायरेक्टर लवेश वासवानी ने बताया कि महज 4 वर्ष के अंदर ही स्टैंडर्ड कोचिंग ग्रुप 700 से ज्यादा बच्चों को रिजल्ट दे चुका है। गत दिवस 6 अप्रैल को ग्रुप की नई संस्था माय प्लैनेट प्री स्कूल का लोकार्पण मुख्य अतिथि के रूप में नरेश ज्ञानचंदानी जी की उपस्थिति मै डायरेक्टर लवेश वासवानी की दादीजी मथुरी बाई वासवानी द्वारा किया गया। साथ ही खजुरी रोड स्थित दिशा दीप पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर दिनेश खंडेलवाल व माय प्लैनेट इंडिया के हेड अनूप कश्यप भी मुख्य अतिथि गर्ण में मौजूद रहे। ज्ञानचंदानी संत नगर के बच्चो के लिए पढ़ाई व उसकी अहमियत पे चर्चा की व संस्था को बधाई दी। दिनेश खंडेलवाल ने वहा बैठे लोगों को भी अपने अनुभव बांटे और बताया कि कैसे आज के ज़माने में ब्रेन मैपिंग की तकनीक द्वारा हम बच्चों के विकास में बहुत बड़ा योगदान दे सकते है। साथ ही साथ माय प्लैनेट इंडिया के डायरेक्टर अनूप कश्यप ने भी अपने अनुभव बांटे और बताया कि कैसे माय प्लैनेट बहुत ही कम समय में पूरे भारत में 100 से ज्यादा जगह पर स्कूल चला रही है।

संस्था के डायरेक्टर लवेश वासवानी ने बताया की कैसे उनके नए प्री स्कूल माय प्लैनेट मै बच्चो को किताबो से ज्यादा स्किल व प्रैक्टिकल तरीके से बच्चों को सिखाने पे ज़ोर दिया जाता है। क्युकी छोटे बच्चो का दिमाग का विकास 2 साल की उम्र में शुरू हो जाता है, इसीलिए माय प्लैनेट के टीचर्स की कोशिश रहती है कि बच्चों को शुरू से ही किताबो के साथ साथ प्रैक्टिकल तरीको को से शिक्षा दी जाए। साथ ही साथ 6 अप्रैल को 1 से 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए कार्निवल का आयोजन भी किया गया था जिसमें छोटे बच्चो के लिए फ़्री में ब्रेन मैपिंग, कलरिंग कमपेटेशन, हैल्थ चेकअप, गिफ्ट्स व खेलने का माहौल बनाया गया था जिस से छोटे बच्चे व उनके माता पिता का शिक्षा की ओर मनोबल बड़ सके।
Post Comment
No comments