स्वच्छता के नंबर बटोरने 1.74 लाख वर्गफीट दीवारों पर उकेर रहे गौरवशाली मध्यप्रदेश - Web India Live

Breaking News

स्वच्छता के नंबर बटोरने 1.74 लाख वर्गफीट दीवारों पर उकेर रहे गौरवशाली मध्यप्रदेश

भोपाल. स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में शहर की सुंदरता बढ़ाकर नंबर वन रैंकिंग पाने की कवायद लोगों को खूब भा रही है। नगर निगम राजधानी में 1.74 लाख वर्गफीट की दीवारों पर पेंटिंग कराकर शहर का सौंदर्य बढ़ाने की कवायद कर रहा है। इसमें भोपाल सहित मप्र की वैभवशाली इतिहास को दर्शाने वाले भवन, स्मारक सहित कला और संस्कृति को उकेरा जा रहा है।

[MORE_ADVERTISE1]swachh survekshan 2020 in Bhopal[MORE_ADVERTISE2]

पेंटिंग के जरिये मप्र की विभिन्न संस्कृतियों व परंपराओं को भी दिखाने की कोशिश है। ग्रामीण अंचलों की जीवनशैली से लेकर पर्वत शृंखलाओं के बीच बसे जंगल की गतिविधियों को भी रंगों से जीवंत करने के नमूने शामिल हैं।

[MORE_ADVERTISE3]swachh survekshan 2020 in Bhopal

अब तक एयरपोर्ट रोड से लेकर नादरा बस स्टैंड, स्टेट हैंगर चौराहा, एयरपोर्ट चौराहा, पुट्ठा मिल की दीवार, भोपाल स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर छह की ओर, करोंद चौराहा से ईंटखेड़ी कॉलेज की दीवार, इस्लाम नगर में ब्रिज के पास, सिंगारचोली ब्रिज पर पेंटिंग की गई है।

swachh survekshan 2020 in Bhopal

खर्च होंगे 1.99 करोड़ रुपए
सर्वेक्षण के लिए आने वाली टीम शहर की सफाई के साथ इसकी खुबसूरती भी देखेगी और उसके अंक देगी।
नगर निगम की योजना एक लाख 74 हजार वर्गफीट में म्यूरल व आर्ट पेंटिंग कराने की है।
एक करोड़ 81 लाख आर्ट पेंटिंग व 19 लाख रुपए म्यूरल पेंटिंग पर खर्च किए जाएंगे।
नगर निगम ने पेंटिंग के लिए 94 रुपए प्रति वर्गफीट की आधार दर तय की।
पिछले साल भी दीवारों, बाउंड्रीवॉल, ब्रिज की दीवारों, स्लम एरिया की सड़कों और दीवारों पर पेंटिंग कराई गई थी।
राजभवन के सामने से कंट्रोल रूम और अन्य जगहों पर तिरंगा पेंटिंग की जा रही है।
प्रमुख प्रशासनिक भवनों व क्षेत्रों की दीवारों पर तिरंगा पेंटिंग ही नजर आ सकती है। यहां के पेड़ों के तनों पर भी तिरंगा पेंटिंग की जा रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/35jPud4
via

No comments