आराधना नगर के 197 आवासों की लीज को लेकर बेनतीजा रही बैठक, मंत्री ने जताई नाराजगी

भोपाल। आराधना नगर में 197 मकानों की लीज नवीनीकरण को लेकर कलेक्टोरेट में बुलाई गई बैठक बेनतीजा खत्म हो गई। अधिकारी और आवास संघ के अफसर एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालते रहे, लेकिन हल नहीं निकला। मंत्री पीसी शर्मा भी बैठक में पहुंचे, मंत्री ने साफ कहा कि 5 दिसंबर तक लीज नवीनीकरण का काम पूरा हो जाना चाहिए। वर्ना वे खुद पीडि़तों के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगे।
ऐसे में पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। दरअसल आराधना नगर में 1981 में आवास संघ ने 197 मकानों को लीज दी थी। 2011 में लीज खत्म हो गई, तभी से रहवासी लीज नवीनीकरण के लिए कलेक्टोरेट के चक्कर काट रहे हैं। न तो प्रशासन ध्यान दे रहा है और न ही आवास संघ, लोग परेशान हैं। नामांतरण तक नहीं हो पा रहे हैं। बैंक भी अब मकानों की नीलामी का दबाव बनाने लगी हैं।
मंत्री से मिलने के बाद हुई बैठक
आराधना नगर रहवासी संघ के संयोजक आरके साहू के साथ बड़ी संख्या में लोग मंत्री पीसी शर्मा से मिला था। मंत्री ने कलेक्टर को बैठक बुलाने के निर्देश दिए थे। शुक्रवार शाम को उन्हें बैठक के लिए बुलाया गया। एडीएम जेपी सचान बैठक में उपस्थित थे। उन्होंने ही फोन पर आवास संघ के अफसरों को बुलाया। लेकिन बैठक बेनतीजा रही।
जनवरी में भारत दर्शन के लिए विशेष ट्रेन
यात्रियों की मांग को देखते हुए आईआरसीटीसी की तरफ से भारत दर्शन विशेष टूरिस्ट ट्रेन टूर पैकेज की घोषणा की है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी, पमरे, जबलपुर, प्रियंका दीक्षित ने बताय कि मैसूर-बैंगलोर के साथ दक्षिण दर्शन यात्रा ट्रेन दिनांक 15 जनवरी से 27 जनवरी तक 12 रातें/13 दिन के लिए रीवा, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी एवं नागपुर स्टेशनों से गुजरते हुए मैसूर, बैंगलोर, कन्याकुमारी, त्रिवेन्द्रम, मदुरई, रामेश्वरम एवं तिरूपति के भ्रमण कराने हेतु रवाना होगी एवं जिसका यात्रा खर्च रु. 12,285/- प्रति व्यक्ति (स्लीपर श्रेणी) है।
इस टूर में यात्रियों को दर्षनीय व पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। इ़स संबंध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल, इंदौर व जबलपुर कार्यालय में निम्नलिखित फोन नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं। भोपाल -0755-4285226, इन्दौर - 0731-2522200, जबलपुर -0761-4010702।
[MORE_ADVERTISE1]from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2rdWlG9
via
No comments