शादी तय कर युवती से किया दुष्कर्म, बाद में शादी से मुकरा

भोपाल। गौतम नगर इलाके के जेपी नगर में युवती को शादी का झांसा देकर युवक ने दुष्कर्म किया। करीब तीन साल तक उसका दैहिक शोषण करता रहा। युवती ने जब शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी मुकर गया। पुलिस के मुताबिक जेपी नगर निवासी 21 वर्षीय की युवती दसवीं तक पढ़ी है। इन दिनों घर में रहकर कामकाज संभालती है।
युवती ने पुलिस को शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि परिजनों ने उसकी शादी की चर्चा नवंबर 2016 में अमन उर्फ जकी से की थी। दोनों के रिश्ते की बात होने के बाद अमन युवती से मिलने-जुलने लगा। इस बीच आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। तीन साल तक यही सिलसिला चला। हाल ही में युवती ने जब शादी करने को कहा तो आरोपी मुकर गया। आरोपी बैरागढ़ में कपड़े की दुकान में काम करता है। फिलहाल, उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
किराना दुकान से लौट रही युवती को छेड़ा
वहीं, फिरदौस नगर में गुरुवार सुबह किराना दुकान से लौट रही युवती से मनचले ने सरेराह छेड़छाड़ कर दी। वह युवती का रास्ता रोककर उससे मोबाइल नंबर पूछने लगा। पीडि़ता के शोर मचाने पर मनचला फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक, 19 वर्षीय स्कूली छात्रा फिरदोश नगर में रहती है। इसी इलाके में रहने वाला आरोपी आसिम उसे लंबे समय से परेशान कर रहा है। पीडि़ता का कहना अक्सर उसे रोककर शादी करने की बात कहता है। गुरुवार सुबह छात्रा स्कूल जा रही थी, तभी आरोपी ने उसे रोककर मोबाइल नंबर मांगने लगा। युवती ने विरोध किया तो आरोपी उसे धमकाते हुए भाग निकला।
मनचले की हरकतों से तंग आकर किशोरी ने आग लगाकर की खुदकुशी
- परिजन बोले-मोहल्ले में रहने वाले मनचले की करतूत से परेशान हो चुकी थी बेटी
भोपाल। बजरिया इलाके के शंकराचार्य नगर में किशोरी ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग के हवाले कर लिया। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने मोहल्ले में रहने वाले मनचले पर बेटी को प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मनचले की हरकतों से वह तंग आ चुकी थी। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट नहीं मिला है। किशोरी के पास से बरामद मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, शंकराचार्य नगर निवासी 17 वर्षीय किशोरी ने नौवीं तक पढ़ाई करने के बाद पिछले साल से पढ़ाई छोड़ दी थी। उसके पिता की करीब दस साल पहले मौत हो चुकी है। वह अपने भाई और मां के साथ किराए के मकान में रहती थी। उसकी मां एक सरकारी अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी में नौकरी करती है।
बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात मां अपने कमरे में सो रही थी, जबकि किशोरी और उसका भाई दूसरे कमरे में सो रहे थे। सुबह साढ़े चार बजे किशोरी ने खुद को आग लगा ली। उसकी चीख सुनकर भाई की नींद खुली तो किशोरी आग की लपटों से घिरी हुई मिली। किसी तरह आग पर काबू पाने के बाद भाई और मां उसे लेकर हमीदिया अस्पताल पहुंचे, जहां, देर रात उसने दम तोड़ दिया।
[MORE_ADVERTISE1]from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2qD1zv9
via
No comments