Aaj Ka Ank Jyotish: विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करनी होगी, लाभ जरुर मिलेगा
ज्योतिषाचार्य गुलशन अग्रवाल
अंक 01 - तकरिबन कार्यों व जवाबदारियों से निवृत होकर धार्मिक यात्रा का कार्यक्रम बना सकता है। उच्च पदासिन व्यक्तियों को अपनी ईमानदार मेहनत के अच्छे परिणाम मिलने लगेंगे।
अनुकूलता के लिए- हनुमाजी के पैरों में थोड़ा सा सिंदूर लगायें।
अंक 02- पति-पत्नी के मध्य रिश्तों को सुधारने के लिये भावुकता से काम न लें। कर्ज को निपटाने में अचानक से मिला सहयोग आश्चर्यचकित कर देगा व ईश्वर आस्था को बढ़ा देगा।
अनुकूलता के लिए- कृष्णजी को गाय के दुध से बने व्यंजन का भोग लगायें।
अंक 03- शांति व अमन चैन के लिए किसी धार्मिक सत्संग से जुड़ना सार्थक नहीं हो पायेगा। भाग्य की प्रबलता समस्त कार्यों में जोखिम को टालते हुए राह को आसान बना देगी।
अनुकूलता के लिए- स्वच्छ जल का अपव्यय करने से बचें।
अंक 04- सफलता के लिए पहले से ज्यादा जवाबदारी का बोझ अपने ऊपर होगा तथा उसका संपूर्ण लाभ भी नहीं मिल सकेगा। मेकैनिक वर्ग के लिये स्वतंत्र कार्य करना कठिन होगा।
अनुकूलता के लिए- पीपल के वृक्ष के समीप घी का दीपक लगायें।
अंक 05- विद्यार्थियों को साक्षातकार में बोलने के महत्व पर ज्यादा ध्यान देकर तैयारी करनी होगी। अतिरिक्त कमाई के कारण मिला पैसा व्यसनों में पूरा होने से मन बैचेन रहेगा।
अनुकूलता के लिए- असत्य वचन बोलने से बचकर रहें।
अंक 06- असमंजस्य की स्थिति होने से विद्यार्थियों को भविष्य की योजनाओं को कुछ समय के लिए टालना चाहिए। दोस्तों के मध्य कामकाज में लचीला रुख अपनाना भारी पड़ेगा।
अनुकूलता के लिए- किसी भी समय कुछ देर रामनाम जपें।
अंक 07- सेहत के प्रति जो भी शंका मन में पाल रखी थी वो सभी अच्छे सहयोगी के परामर्श के बाद निर्मल साबित होगी। मशीनरी से संबंधित कार्य बेहद सोच-समझकर करने होंगे।
अनुकूलता के लिए- प्रातःकाल शिव-पार्वतीजी के दर्शन करें।
अंक 08- पिछले समय जमीनों में किये गये निवेश के आशाजनक परिणाम रहेंगे। आक्रमक रूख से पीछे हटना पड़ सकता है। मानसिक परेशानी के दूर होने के योग बनते हैं।
अनुकूलता के लिए- चंदन का तीलक लगाकर घर से निकलें।
अंक 09- युवाओं को उच्च अध्ययन के साथ ही करियर में भी अपने अनुकूल परिणाम मिलेंगे। कार्यालय में कनिष्ठों से सहयोग लेने में आपकी जवाबदारी महत्वपूर्ण हो जायेगी।
अनुकूलता के लिए- रूपयों के लेनदेन से बचकर रहें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NIoWfv
via
No comments