नेता प्रतिपक्ष बोले- मेरा फोन तक नहीं उठा रहे विधानसभा अध्यक्ष - Web India Live

Breaking News

नेता प्रतिपक्ष बोले- मेरा फोन तक नहीं उठा रहे विधानसभा अध्यक्ष

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने आरोप लगाया है कि विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति न तो उनसे मिल रहे हैं और ना ही उनका फोन उठा रहे हैं। भार्गव ने कहा कि सोमवार को उन्होंने तीन बार विधानसभा अध्यक्ष से फोन पर बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने बात ही नहीं की। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जल्दबाजी में भाजपा विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता समाप्त कर चुके विधानसभा अध्यक्ष अब भाजपा के नेताओं का सामना करने से बच रहे हैं। मंगलवार को मीडिया से चर्चा करते हुए भार्गव ने कहा कि अगर विधानसभा अध्यक्ष अस्वस्थ हैं या उनकी कोई और व्यवस्तता है तो उन्हें स्पष्ट करना चाहिए।

[MORE_ADVERTISE1]

प्रहलाद लोधी की सदस्यता समाप्त किए जाने के मामले में पूर्र्व मुख्यमंत्री शिवराज ङ्क्षसह चौहान ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष को इसका अधिकार ही नहीं है। हाईकोर्ट के स्टे के बाद लोधी की सदस्यता बरकरार है और वे अगले सत्र में भाग लेंगे। इधर, केंद्रीय संगठन की नाराजगी के बाद भाजपा ने अपने विधायक प्रहलाद लोधी की सदस्यता बहाली के लिए सक्रियता बढ़ा दी है। मंगलवार शाम पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर इस मामले में मंत्रणा की, वहीं पार्टी के बड़े नेताओं से फोन पर भी चर्चा की गई।

[MORE_ADVERTISE2]

राज्यपाल से करेंगे मुलाकात-

भाजपा नेता बुधवार को दोपहर 12 बजे प्रहलाद लोधी के मामले में राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात करेंगे। भाजपा प्रतिनिधि मंडल में गोपाल भार्गव, शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा के साथ ही कई विधायक रहेंगे। भाजपा के आस-पास के कई विधायकों को भोपाल बुलाया है, ताकि प्रतिनिधि मंडल में ज्यादा से ज्यादा विधायक रह सकें। उधर पार्टी इस मामले में हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी भी कर रही है।

[MORE_ADVERTISE3]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NGatRa
via

No comments