रिटायर्ड कर्नल की पत्नी घर पर अकेली टीवी देख रही थी, तभी बदमाश आया और चाकू अड़ाकर रुपए लूट ले गया - Web India Live

Breaking News

रिटायर्ड कर्नल की पत्नी घर पर अकेली टीवी देख रही थी, तभी बदमाश आया और चाकू अड़ाकर रुपए लूट ले गया

भोपाल. कोहेफिजा इलाके में अपने घर पर अकेली टीवी देख रहीं रिटायर्ड कर्नल की वृद्ध पत्नी के गले पर चाकू अड़ाकर बदमाश नकदी लूटकर फरार हो गया। वृद्धा चीख-पुकार नहीं करे इसके लिए लुटेरा अपने हाथ से उनका करीब तीन मिनट तक मुंह दबाए रखा। नकदी मिलते ही मकान के पीछे से भाग निकला। शहर में इन दिनों बुजुर्गों के साथ चोरी, लूट, हत्या की घटनाएं आम हो चुकी हैं। बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर पुलिस कठघरे में है।
जानकारी के मुताबिक, नेवरी मंदिर के पास नयापुरा निवासी7० वर्षीय डॉ. संतोष कुमार पति कर्नल सुरेंदर कुमार गृहणी हैं। बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे डॉ. संतोष अकेली टीवी देख रही थीं। इसी बीच उनके मकान में सफेद रंग का नकाब पहने हुए एक बदमाश अंदर घुस आया। वह कुछ समझ पाती इससे पहले बदमाश ने उनका अपने हाथ से मुंह दबा दिया। वह उसे झपटने लगीं तो आरोपी जेब से चाकू निकाल लिया और उनके गले पर अड़ाकर धमकाने लगा। लुटेरे ने उनसे धमकाते हुए कहा कि उसे कैश चाहिए। डॉ. संतोष ने उसे कैश देने के लिए बेडरूम की तरफ चलने को इशारा किया। बेडरूम में जैसे ही उन्होंने पर्स निकाला आरोपी ने उनका पर्स छीन लिया। इसके बाद पर्स से करीब १५ हजार रुपए लेकर पीछे के सास्ते से भाग निकला।
इन वारदातों ने बुजुर्गों को दहशत में ला दिया
नवंबर: 2019: ईदगाह हिल्स में रिटायर्ड आईजी जेल एसआर हसन की वृद्ध पत्नी रजिया सुल्तान (69 वर्ष) और उनकी साली राना सुल्तान को नौकर-नौकरानी दो महीने तक उन्ही के बंगले में बंधक बनाए रखा।
अक्टूबर 2019: बकानिया गांव पर रहने वाले किराना कारोबारी ६५ वर्षीय सुभाष जायसवाल व उनकी पत्नी पर हमला कर बदमाश 20 लाख रुपए कीमती गहने-जेवर लूटकर फरार हो गए।
जून 2018: सिद्वार्थ लेकसिटी रायसेन रोड में रहने वाले बीएमएचआरसी के पूर्व प्रशासनिक अफसर राय मधुकर सहाय पर उनका नौकर जानलेवा हमला कर बीस लाख के जेवरात लेकर फरार हो गया। एक माह तक अस्पताल में भर्ती रहे।
मार्च 2018: अवधपुरी में रिटायर एयरफोर्स अफसर जीके नायर और उनकी पत्नी की हत्या कर नौकर जेवर-नकदी लूटकर फरार हो गया।
नवबंर 2014: बेतवा अपार्टमेंट में थर्ड फ्लोर पर बुजुर्ग मेहता दंपती पर जानेलवा हमला कर लूटपाट की गई। आरोपी पकड़े गए।
मई 2013: कमला नगर इलाके में बुजुर्ग दंपति 75 वर्षीय रमेश चंद्र गोयल उनकी पत्नी को बंधक बना लिया। गोयल की गलाघोंटकर हत्या कर दी गई।
गहनों पर नहीं पड़ी नजर
बदमाश करीब चार-पांच मिनट तक कर्नल के मकान में रहा। वह कैश लूटने ही आया था। डॉ. संतोष ने पुलिस को बताया कि वह जेवर पहने हुई थीं। बेडरूम में रखी अलमारी में जेवर थे, लेकिन बदमाश की नजर उस तरफ नहीं गई।


घर में गेस्ट आए हुए हैं। बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे मैं गेस्ट के साथ करीब आधे घंटे के लिए खरीदारी करने गया था। इसी बीच बदमाश ने पत्नी को अकेला पाकर वारदात को अंजाम दिया। बदमाश को घर के बारे में जानकारी थी। यही वजह रही कि वह पीछे के रास्ते से भागा। जबकि दाखिल वह सामने से हुआ था। घर में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है।
कर्नल सुरेंदर कुमार, (जैसा पत्रिका को बताया)

पुलिस लुटेरे की तलाश में जुटी है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कोई संदिग्ध कैद नहीं हुआ।
अमरेश बोहरे, टीआई, कोहेफिजा

[MORE_ADVERTISE1]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2KMmmU2
via

No comments