प्रदेश में कांग्रेस बनाएगी ट्रेनिंग अकादमी, तलाशी जा रही है जमीन
भोपाल : कांग्रेस अपने संगठन में कसावट और मजबूती के लिए अब कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण पर फोकस कर रही है। इसकी शुरुआत उज्जैन से हो चुकी है। कांग्रेस अपने प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए भोपाल में प्रशिक्षण अकादमी खोलने जा रही है। इसका जिम्मा सेवादल को दिया जा रहा है। अकादमी की शुरुआत सेवादल के कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग के साथ शुरु होगी। इससे पहले सेवादल जबलपुर में भी इस तरह की ट्रेनिंग के लिए प्रशिक्षण भवन बना चुका है। सेवादल बोर्ड की बैठक में प्रशिक्षण अकादमी के बारे में कार्ययोजना बनाई जा चुकी है।
इस तरह की होगी अकादमी :
अकादमी का भवन ४ से ६ एकड़ में बनाया जाएगा। इसके लिए एयरपोर्ट रोड, नाथू बरखेड़ा और बीडीए रोड अवधपुरी मे जमीन देखी गई है। जल्द ही जमीन फायनल कर इस पर काम शुरु कर दिया जाएगा। देश में अपने तरह की सेवादल की ये ट्रेनिंग अकादमी है। इस अकादमी में एक साथ २०० लोगों की ट्रेनिंग की जा सकेगी। अकादमी में कार्यकर्ताओं के ठहरने का इंतजाम भी रहेगा। साथ ही जो विशेषज्ञ ट्रेनिंग देने आएंगे उनके रुकने का इंतजाम भी इस अकादमी के परिसर में ही किया जाएगा। इस अकादमी का निर्माण कार्य एक साल में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।
- सेवादल हमेशा से प्रशिक्षण पर जोर देता रहा है। सेवादल ग्रास रुट लेवल पर काम करने के लिए अपने प्रशिाक्षित कार्यकर्ताओं को भेजता है। इस संस्थान के शुरु होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का निरंतर प्रशिक्षण का काम चलता रहेगा। - सत्येंद्र यादव प्रदेश अध्यक्ष,सेवादल -
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34Z8InZ
via
No comments