चार्टर्ड बाइक के कई स्टैंड सूने, नहीं रखी जा रही साइकिलें - Web India Live

Breaking News

चार्टर्ड बाइक के कई स्टैंड सूने, नहीं रखी जा रही साइकिलें

भोपाल/ ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट पॉलिसी के तहत शहर में वाहनों का दबाव कम करने और लो फ्लोर-मेट्रो सेवा से नागरिकों को जोडऩे के लिए शुरू की गई बाइक शेयरिंग स्कीम का रूझान पहले से कम हो गया है। चाटर्ड बाइक का दावा है कि शहर में 100 स्थानों पर 500 बाइक प्रतिदिन लोगों की सुविधा के लिए खड़ी की जाती है लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि अनेक स्टेंड पर कई दिनों तक साइकल उपलब्ध नहीं रहतीं।

ऐसे भी अनेक स्थान हैं जहां 6 साइकल खड़ी करने की क्षमता पर एक या दो साइकल खड़ी की जा रही हैं। स्मार्ट सिटी कंपनी का दावा है कि साइकलों की मॉनीटरिंग जीपीएस आधारित सिस्टम के जरिए नियमित रूप से की जाती है। कंपनी के अनुसार अयोध्या फैसले के मद्देनजर शहर में दो रोज से अधिकांश स्टेंड से साइकिलों को हटा लिया गया था।

ऐसा संभावित उपद्रव की स्थिति में नुकसान नियंत्रित करने के कारण किया गया था। कंपनी के मुताबिक जल्द ही स्टेंड पर दोबारा सभी साइकिलें खड़ी करवा दी जाएंगी। साइकिलों का समुचित मेंटेनेंस भी नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है। जब वे साइकिल रिटर्न करने जाते हैं तो रिटर्न नहीं होती। आधे—आधे घंटे तक वेट ही करना होता है। इसके बाद कॉल हॉटलाइन का आॅप्शन आना शुरू हो जाता है। सर्वर में समस्या होने के कारण यह स्थिति बनती है।

शहर में पब्लिक बाइक शेयरिंग के प्रमुख रूट

मिसरोद से आरआरएल तिराहे तक
पॉलिटेक्निक चौराहे से बोट क्लब

बोर्ड ऑफिस से अरेरा हिल्स
बोर्ड ऑफिस से लिंक रोड नंबर 1

7 नंबर स्टॉप से लिंक रोड नंबर 2
शाहपुरा पार्क के पास

प्रेमपुरा घाट से वन विहार एरिया
लालघाटी से बैरागढ़

साइकिलों की मॉनीटरिंग जीपीएस आधारित सिस्टम से की जाती है। यदि किसी स्थान पर साइकिलें नहीं पहुंच रहीं हैं तो इसे दिखवा लिया जाएगा। - दीपक सिंह, सीईओ, स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन

[MORE_ADVERTISE1]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34MZ8Vb
via

No comments