बी-कॉम ग्रेजुएट ने तैयार की फर्जी फेसबुक आईडी, महिला की तस्वीरें करता था अपलोड - Web India Live

Breaking News

बी-कॉम ग्रेजुएट ने तैयार की फर्जी फेसबुक आईडी, महिला की तस्वीरें करता था अपलोड

भोपाल/ क्राइम ब्रांच पुलिस ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर महिला के आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने वाले एक बीकॉम ग्रेजुएट को गिरफ्तार किया है। सायबर अपराधों पर रखी जा रही नजर और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के बाद यह कार्रवाई की है।

आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आवेदिका कुसुम (परिवर्तित नाम) निवासी मंगलवारा (परिवर्तित स्थान) ने प्रकाश कुमार आर्मो पिता कनक सिंह निवासी ग्राम पोस्ट लपटा, जिला अनूपपुर के खिलाफ शिकायत की थी।

प्रकाश ने अलग अलग सिम कार्ड से फेसबुक आईडी तैयार की थी। इस पर उसने कुसुम की फोटो अपलोड कर दी और व्हॉटसएप पर मैसेज भेजकर उसे धमकी दे रहा था। परेशान होकर कुसुम ने क्राइम ब्रांच को इसकी शिकायत की। क्राइम ब्रांच ने इसकी जांच की।

जांच के दौरान फेसबुक पोस्ट की जानकरी फेसबुक से हासिल की गई। फेसबुक से मिली जानकारी में मोबाइल नंबर 8770803441 व 9098289792 फोन नंबरों का इस्तेमाल किया गया। प्रकाश आर्मो पिता कनक सिंह अनूपपुर द्वारा यह अपराध किया गया है।

तथ्यों एवं फर्जी फेसबुक आईडी के संबंध में क्राइम ब्रांच ने प्रकाश के खिलाफ धारा आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है। सायबर क्राइम की टीम ने आरोपी प्रकाश आर्मो को गिरफ्तार कर लिया है।

स्कूल में साथ पढ़ते थे

आरोपी प्रकाश आर्मो की आवेदिका से पहचान स्कूल में पढाई के दौरान हुई थी। आरोपी, आवेदिका से एकतरफा प्यार करने लगा। जब महिला को इसकी जानकारी लगी तब उसने आरोपी से बात करना बंद कर दिया। इस कारण आरोपी ने महिला के फोटो एडिट कर फर्जी फेसबुक आईडी पर अपलोड करना शुरु कर दिया। फोन पर भी परेशान करने लगा।

[MORE_ADVERTISE1]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34MX13H
via

No comments