दक्षिण कोरिया पैटर्न पर होगी पढ़ाई, बाल दिवस से प्रोजेक्ट लांच करेगी सरकार - Web India Live

Breaking News

दक्षिण कोरिया पैटर्न पर होगी पढ़ाई, बाल दिवस से प्रोजेक्ट लांच करेगी सरकार

भोपाल। कमलनाथ सरकार ने बाल दिवस 14 नवंबर पर दक्षिण कोरिया की मदद से मध्यप्रदेश में बड़ा नवचार करना तय किया है। इसके तहत बाल दिवस के मौके पर नए पॉयलेट प्रोजेक्ट को लांच किया जाएगा। दरअसल, हाल ही में स्कूल शिक्षा विभाग की टीमें दक्षिण कोरिया का दौरा करके लौटी है। इसके तहत प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कोरिया पैटर्न पर पढ़ाई का प्रयोग किया जा रहा है। इसके नफे-नुकसान देखने के लिए पहले पॉयलेट प्रोजेक्ट शुरू होगा। इसलिए बाल दिवस से इसका शुभारंभ करना तय किया गया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसकी मंजूरी दे दी है।

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी 14 नवम्बर को रायसेन जिला मुख्यालय पर वार्ड क्रमांक-8 में स्थित शासकीय माध्यमिक शाला में 'कक्षा साथी परियोजना'' का शुभारंभ करेंगे। इस परियोजना में रायसेन जिले के 7 तथा भोपाल जिले के 5 शासकीय विद्यालयों को दक्षिण कोरिया की टैग हाइव संस्था के सहयोग से प्रारंभ की जा रही 'कक्षा साथी परियोजना'' में शामिल किया गया है।

मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया कि स्कूली शिक्षा में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से कक्षा साथी परियोजना छात्रों के लिए उपयोगी एवं रूचिकर होगी। परियोजना से बच्चों का रियल टाइम मूल्यांकन किया जा सकेगा। इसके लिए मोबाईल एप एवं क्लिकर का उपयोग कर शिक्षक पाठ पढ़ाने के बाद छात्रों का तुरंत मूल्यांकन कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि एप पर पाठ्यक्रम से संबंधित विषय वस्तु के बहु-विकल्पीय प्रश्नों को शिक्षक छात्रों से पूछेंगे तथा छात्र उनका जवाब क्लिकर के माध्यम से तुरंत देंगे। शिक्षक दिए गए जवाब के माध्यम से यह जान सकेंगे कि पढ़ाए गए पाठ को छात्रों ने कितना सीखा एवं कितने छात्रों ने सभी जवाब दिया। सही जवाब नहीं देने वाले छात्रों का तुरंत विश्लेषण कर सुधार की योजना बनाई जाएगी। इस प्रायोगिक परियोजना का सम्पूर्ण व्यय सीएसआर के अंतर्गत विभिन्न कम्पनियों द्वारा वहन किया जाएगा।

[MORE_ADVERTISE1]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Qes44k
via

No comments