सीएम से मिली इंडोनेशिया जाने वाली टीम, मंत्री शर्मा बोले- खिलाडि़यों को सुविधा देंगे - Web India Live

Breaking News

सीएम से मिली इंडोनेशिया जाने वाली टीम, मंत्री शर्मा बोले- खिलाडि़यों को सुविधा देंगे

भोपाल : मुख्यमंत्री कमल नाथ से इण्डोनेशिया में आयोजित एशियन अण्डर-18 बॉयज फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही टीम ने आज मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की। कमल नाथ ने टीम के सभी सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएँ देते हुए अपेक्षा की कि वे अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से मध्यप्रदेश और देश का नाम रौशन करेंगे। इस मौके पर जनसंपर्क मंत्री पी.सी. शर्मा उपस्थित थे।

इण्डोनेशिया में 15 से 25 नवम्बर को हो रही एशियन अण्डर-18 बॉयज फुटबॉल प्रतियोगिता में पूरे देश के 20 युवा खिलाड़ी भाग लेंगे, जिसमें शासकीय महाराणा प्रताप हायर सेकेण्डरी स्कूल, भोपाल के छात्र विकास पाण्डे और सीहोर के सुयश कनोजिया शामिल किए गए हैं। इस टीम का 21 दिन का प्रशिक्षण शिविर सीहोर में सम्पन्न हुआ। टीम के सभी सदस्यों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

खिलाड़ियों को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराएंगे : मंत्री

जनसम्पर्क मंत्री पी.सी. शर्मा ने कहा है कि प्रदेश के खिलाड़ियों को बेहतर ट्रेनिंग, खेल मैदान और खेल सामग्री सहित सभी जरूरी सुविधाएँ मुहैया कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि समाज और देश की खुशहाली और विकास का आंकलन खिलाड़ियों और खेलों में उनके प्रदर्शन से भी होता है। मंत्री शर्मा टी.टी. नगर स्टेडियम में 27वीं जूनियर राष्ट्रीय फेन्सिंग चैम्पियनशिप के समापन सत्र में पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मंत्री शर्मा ने कहा कि भोपाल में जूनियर राष्ट्रीय फेन्सिंग खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने आयोजकों द्वारा खिलाड़ियों के आवास, भोजन आदि की बेहतर व्यवस्थाओं की सराहना की। संचालक खेल एवं युवा कल्याण एस. एल. थाऊसेन, फेन्सिंग एसोसिएशन के के.बी. अग्रवाल, एस.के. पाराशर, पार्षद योगेन्द्र सिंह गुड्डू चौहान इस अवसर पर उपस्थित थे।

[MORE_ADVERTISE1]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2CGsf0l
via

No comments