श्रृद्धांजलि कक्ष, अस्थि कलश कक्ष, प्रवेश द्वार सहित होगी सभी सुविधाएं - Web India Live

Breaking News

श्रृद्धांजलि कक्ष, अस्थि कलश कक्ष, प्रवेश द्वार सहित होगी सभी सुविधाएं

भोपाल/मंडीदीप. शहर का मुख्य विश्राम घाट संवरने लगा है। जल्द ही लोगों को मुख्य विश्राम घाट में सभी मूलभूत सुविधाएं मिलना शुरू हो जाएगी। नगरपालिका करीब सवा करोड़ की राशि खर्च कर विश्राम घाट को सजाने और संवारने का काम कर रही है।

दरअसल सतलापुर रोड स्थित शहर का मुख्य विश्राम घाट में लंबे समय से सुविधाओं के अभाव में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विश्राम घाट में पीने के पानी की व्यवस्था और अंतिम संस्कार के लिए पर्याप्त लकड़ी की भी व्यवस्था नहीं है।

विश्राम घाट में परिजनों का अंतिम संस्कार करने आने-वाले लोगों को प्रतिदिन असुविधाओं से दो-चार होना पड़ता है। इसी को देखते हुए नगरपालिका ने यहां करीब सवा करोड़ की विकास की योजना बनाकर इसे संवारने का काम शुरू किया है।

[MORE_ADVERTISE1]

ट्रस्ट को अब दिखानी होगी सक्रियता

विश्राम घाट के संचालन और मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने की दृष्टि से नगर के गणमान्य नागरिकों ने श्री विश्राम घाट ट्रस्ट का गठन किया है। इस ट्रस्ट के अध्यक्ष पूर्व सरपंच रमेशचंद गुप्ता और सचिव मुरली धर्मवाणी है। इसके अलावा इसके पदाधिकारी और सदस्य के तौर पर नगर के सभी गणमान्य नागरिक हैं।

नपा द्वारा विकास कार्य कराए जाने के बाद यहां की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी और संचालन का कार्य ट्रस्ट के लोगों को करना है। लोगों की माने तो अब तक लावारिस स्थिति में रहने वाले विश्राम घाट में सुविधाएं, सुरक्षा दीवार सहित अन्य कार्य होने के बाद ट्रस्ट को सक्रिय होना चाहिए। इससे यहां अंतिम क्रिया कर्म करने वाले लोगों को सुविधाएं मिल सके।

[MORE_ADVERTISE2]

प्रमुखता से की जाएगी लकड़ी की व्यवस्था

सतलापुर रोड स्थित शहर के प्रमुख विश्राम घाट में नपा द्वारा सर्वसुविधायुक्त श्रद्धांजलि शेड, प्रवेश द्वार, नवीन शेड, प्रवेश द्वार से शेड तक सडक़ पर पेवर ब्लॉक और शेड, विश्राम घाट आने-वाले लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल, खाली जगह पर पार्क निर्माण लोगों के बैठने के लिए बेंच लगाई गई हैं।। इसके अलावा विश्राम घाट के कार्यालय के साथ अस्थि कलश कक्ष, पीने का पानी और पर्याप्त मात्रा में लकड़ी की व्यवस्था प्रमुखता से की जाएगी

[MORE_ADVERTISE3]

28 लाख से होगा बाउंड्रीवाल का निर्माण

विश्राम घाट के चारों तरफ से सडक़ मार्ग है, एक दशक पहले तत्कालीन नपा परिषद ने सांसद निधि से यहां बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया था, लेकिन अब बाउंड्रीवाल जर्जर हो गई है। नपा से विश्राम घाट की सुरक्षा पुख्ता करने और मिट्टी में दफनाएं शवों की सुरक्षा के लिए 28 लाख रुपए से बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

विश्राम घाट में मनुष्य का शरीर पंचत्तव में विलीन किया जाता है। ऐसा स्थान सर्वसुविधायुक्त होना चाहिए। इसे ध्यान में रखते हुए नपा यहां करीब सवा करोड़ से विकास कार्य करा रही है। - बद्री सिंह चौहान, अध्यक्ष नपा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2pi0tEw
via

No comments