सांची के पास 220 करोड़ में बनेगा एमपी का वर्ल्ड क्लास गोल्फ कोर्स - Web India Live

Breaking News

सांची के पास 220 करोड़ में बनेगा एमपी का वर्ल्ड क्लास गोल्फ कोर्स

भोपाल। मध्यप्रदेश का पहला वल्र्ड क्लास गोल्फ कोर्स सांची के पास निनोद गांव में बनेगा। यह 220 करोड़ रुपए में बनकर तैयार होगा, जिसमें 27 ***** का गोल्फ कोर्स और रिसोर्ट व होटल होगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इसका सहमति पत्र वेस्ले गु्रप को सौंप दिया।

वेस्ले गु्रप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डोरियन मुलेन्स ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मंत्रालय में मंगलवार को मुलाकात की। इस दौरान गोल्फ कोर्स के निर्माण को लेकर चर्चा हुई। इस दौरानी सीएम ने डोरियन को गोल्फ कोर्स का लेटर ऑफ अवार्ड भी सौंपा। यहां मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में निवेश के नए अवसर के लिए सरकार अपनी नीतियों को उदार बनाने के साथ ही रोजगार प्रधान निवेश को प्रोत्साहित करेगी।

उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में निजी निवेश को आकर्षित करने के लिए पर्यटन नीति (2016) को संशोशन कर 2019 में अल्ट्रा मेगा परियोजना का प्रावधान जोड़ा गया है। इसी कारण वेस्ले ग्रुप ने निनोद गांव में 70.718 हेक्टेयर में विश्व-स्तरीय गोल्फ कोर्स, होटल रिसॉर्ट एवं कन्वेशन सेंटर एवं हेलीपेड के निर्माण का प्रस्ताव दिया था। इसे मंजूर कर दिया गया है।

स्थानीय रोजगार भी बढ़ेगा- सीएम ने इस गोल्फ कोर्स के निर्माण में भी स्थानीय रोजगार को प्राथमिकता दी है। इसके तहत इस प्रोजेक्ट से 310 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त होगा। पर्यटन नीति के प्रावधानों के अनुरूप इसमें से 247 पदों पर मध्यप्रदेश के मूल निवासियों को नियुक्ति दी जाएगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/38tRUbd
via

No comments