Aaj Ka Ank Jyotish: जानें, शनिवार को क्या कहता है आपका भाग्यांक
अंक 01: नये व्यापारिक संबंधों में बढ़ोतरी होगी। विद्यार्थियों द्वारा फिजुल खर्च की आदतों से परे हटकर सिर्फ भविष्य को मजबूत बनाने की दिशा में काम करना हित में रहेगा। अनुकूलता के लिए जीवमात्र का परेशान करने से बचें।
अंक 02: कार्यस्थल पर नौकरों के साथ आत्मीय भाव रखते हुए एकदम से पूरी तरह खुलने से बचें। निजी संबंधों में पनपी अनबन में किसी और को शामिल करने के प्रयास से बचें। अनुकूलता के लिए कमलगट्टे की माला से लक्ष्मी मंत्र का जप करें।
अंक 03: अतिरिक्त काम काज की ओर विशेष ध्यान देने से मुख्य व्यवसाय से पिछड़ सकते हैं। कारोबार के ऋण संकट से उबरने के लिए अतिरिक्त प्रयासों की जरूरत महसूस होगी। अनुकूलता के लिए असत्य वचन बोलने से बचकर रहें।
अंक 04: वाहन एवं परिवहन से संबंधित कार्यों के समय पर पूर्ण होने से भविष्य के प्रति चिंताओं मे कमी आएगी। रिश्तेदारी में आपस के गंभीर मुद्दों को बैठकर समझने का प्रयत्न करें। अनुकूलता के लिए दोपहर पश्चात रुपयों के लेनदेन से बचकर रहें।
अंक 05: पारिवारिक समारोह में भाग लेने व सहयोग करने से रिश्तों में मजबूती आएगी। जीवन की भागदौड़ में स्वयं को स्थापित करने के लिए जोखिम उठाते हुए काम करना होगा। अनुकूलता के लिए गाय को हरी घास खिलाएं।
अंक 06: पारिवारिक समस्याओं पर चिंता करने के बजाए हल करने की दिशा में सार्थक कदम बढ़ाएं। प्रतिस्पर्धा के इस युग में विद्यार्थियों को चौकस रहते हुए काम करना होगा। अनुकूलता के लिए बहते जल में थोड़े से मूंग प्रवाहित करें।
अंक 07: संतान पक्ष से मिल रहे सतत सहयोग के कारण घर परिवार की जवाबदारी में कमी आएगी। काम का अत्याधिक बोझ सेहत के प्रति लापरवाह कर सकता है। अतः अनदेखी से बचें। अनुकूलता के लिए प्रातःकाल सूर्योदय से पूर्व स्नान ध्यान करें।
अंक 08: दोस्तों के मध्य गोपनियता भंग न होने दें। जनसेवा के कार्यों में भाग लेने व तन मन से काम करने के बावजूद भी मन इच्छित फल की प्राप्ति कठिनाई से हो पाएगी। अनुकूलता के लिए काले रंग के उपयोग से बचकर रहें।
अंक 09: किसी अनजान मित्र की चेतावनी भटकने से अपने को बचाकर रखेगी। सामाजिक स्तर पर काम को प्राथमिकता देते हुए एकदम से किसी से भी घुलने मिलने से बचें। अनुकूलता के लिए प्रत्येक शुभ कार्य दाहिने हाथ से करें।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2qQJAl7
via
No comments