Aaj Ka Ank Jyotish: आज किसकी चमकेगी किस्मत और किसके पास होगा पैसा? - Web India Live

Breaking News

Aaj Ka Ank Jyotish: आज किसकी चमकेगी किस्मत और किसके पास होगा पैसा?

अंक 01: आत्मविश्वास से भरे होने के कारण समस्त कार्य समय से पूर्ण होने लगेंगे व रूके हुए कार्य निर्बाध गति से चलेंगे। किसी समय में सिखा हुआ हुनर वर्तमान में काम आएगा। अनुकूलता के लिए गाय को तेल लगी रोटी खिलाएं।


अंक 02: मानसिक तनाव के बावजूद भी वाहन चलाने में नियमों की अनदेखी न करें तो बेहतर रहेगा। वाणी पर संयम को बनाए रखने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ सकती है। अनुकूलता के लिए प्रातःकाल उगते सूर्य के दर्शन करें।


अंक 03: कार्यालय में अपने अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा। सेहत से जुड़ी पुरानी तकलीफें मौसम की बेरूखी के चलते दिक्कत दे सकती है। अनुकूलता के लिए श्रीकृष्ण मंदिर में माखन मिश्री का भोग लगाएं।


अंक 04: अपने से कनिष्ठ व्यक्ति द्वारा पूरी तरह सहयोग मिलने से रूके हुए काम पूर्ण होने लगेंगे। कार्यस्थल पर सहकर्मियों के मध्य शालीनता को बनाए रखते हुए काम करना होगा। अनुकूलता के लिए रात्रिकाल में दूध दही के सेवन से बचें।


अंक 05: सामाजिक जलसों व कार्यक्रमों में खर्च होने के कारण पूरे सप्ताह थोड़ी सी तंगी का सामना करना पड़ सकता है। मित्रों के सहयोग के कारण आत्मविश्वास की कमी दूर होगी। अनुकूलता के लिए प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग सावधानी से करें।


अंक 06: अनावश्यक आए गुस्से को काबू में करने के लिए धार्मिक सत्संग का सहारा लेना पड़ सकता है। अधिकांश वक्त परिवार की जरूरतमंद वस्तुओं को खरीदने में बीत सकता है। अनुकूलता के लिए देवालय में मौसमी फल चढ़ाएं।


अंक 07: कोर्ट कचहरी के पूर्ववत मामलों में आपके जटील स्वभाव के कारण देर हो सकती है। रूके कार्यों की गति को बढ़ाने के लिए नये व्यक्तियों से मेलजोल बढ़ाना होगा। अनुकूलता के लिए अभिमान के बजाए स्वाभिमान से रहें।


अंक 08: बुजुर्गों की उचित देखभाल व सेवा के परिणाम वर्तमान में देखने को मिलेंगे। पिछले दिनों अपने द्वारा संस्थान में किये गए परिवर्तन से लाभांश भी परिवर्तित हो सकता है। अनुकूलता के लिए दान को गुप्त रखने का प्रयास करें।


अंक 09: नौकरी में दिये गए कार्यों को समय पर पूरा न कर पाने के कारण अधिकारियों के कोप का शिकार हो सकते हैं। अतिरिक्त हुनर कार्यस्थल पर अपने अधिकार बढ़वा सकते हैं। अनुकूलता के लिए पक्षियों का कलरवा सुनकर भोजन ग्रहण करें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36CDF29
via

No comments