दूध टैंकर की सील तोड़कर रोजाना दूध में करते थे मिलावट, क्राइम ब्रांच ने रंगे हाथों पकड़ा
भोपाल. मिसरोद इलाके में ढाबे पर एक दुग्ध संघ के टैंकर से दूध चोरी करने का मामला सामने आया है। टैंकर की सील तोडकऱ हर रोज 2 हजार लीटर दूध चोरी किया जा रहा था। चोरी पकड़ी नहीं जाए इसके लिए आरोपी टैंकर में यूरिया निर्मित सिंथेटिक दूध और गंदा पानी भरकर दूध की भरपाई करते थे। क्राइम ब्रांच ने मौके से 50-50 लीटर की 36 केन, यूरिया की बोरियां, दूध निकालने के पाइप एवं टैंकर जब्त किए हैं। एएसपी निश्चल एन झारिया ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
एएसपी झारिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मिसरोद मंडीदीप की सीमा पर एक ढाबे पर मुलताई से दूध लेकर आया 20 हजार लीटर क्षमता का दुग्ध संघ का टैंकर खड़ा है। जांच करने पर टैंकर की लगी सील टूटी मिली। पूछताछ में पता चला कि इस टैंकर से 36 केनों में दूध निकाला जा चुका है।
एक केन की क्षमता 50 लीटर है। जिस स्थान पर दूध रखा गया था, वहां यूरिया उर्वरक मिला है। आशंका जताई गई कि यूरिया की मदद से सिंथेटिक दूध बनाने के बाद उसे टैंकर में भरकर चोरी किए गए असली दूध की भरपाई की जाती थी। झारिया के मुताबिक इस मामले में खाद्य विभाग की भी टीम पड़ताल कर रही है। बीस हजार लीटर की क्षमता का यह टैंकर मुलताई-बैतूल से दूध लेकर भोपाल सांची डेयरी के आ रहा था।
पंक्चर की दुकान पर मिला जीपीएस
झारिया ने बताया कि टैंकर में लगा जीपीएस एक पंक्चर की दुकान में मिला है। आरोपी जीपीएस निकालकर टैंकर को मुख्य सडक़ से सुनसान जगह ढाबे के पीछे ले जाते हैं। जहां, दूध निकालते हैं। इसके बाद जीपीएस सेट कर देते हैं। मौके पर पहुंची खाद्य विभाग की टीम जांच कर रही है।
दो दिन पहले ही कलेक्टरों को दिए थे कार्रवाई के निर्देश
टैं करों के जरिये समितियों से दूध प्लांट लाया जाता है। नियमानुसार समितियां टैंकरों में दूध भरने के बाद उसे सील कर प्लांट के लिए रवाना करती हैं। इसके बावजूद मिलावटखोर टैंकरों को बीच में रोककर मिलावट करते हैंं। मिसरोद में पकड़ा गया टैंकर मुलताई से आ रहा था।
माालूम हो कि इसकी शिकायत लंबे समय से मिल रही थी। इस पर संभागायुक्त ने बैठक कर सभी कलेक्टरों को कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए थे। इससे पहले भी एसडीएम हुजूर ने फंदा के पास दूध के टैंकर को बीच में रोक कर मिलावट की सूचना पर छापा मारा था। उस समय टैंकर चालक कच्चे रास्ते से भागने में सफल हो गया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Pnzz8m
via
No comments