भोपाल में आवासीय क्षेत्र में बनी कालोनियों की जांच कराए सरकार : दिग्विजय सिंह - Web India Live

Breaking News

भोपाल में आवासीय क्षेत्र में बनी कालोनियों की जांच कराए सरकार : दिग्विजय सिंह

भोपाल : पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर मांग की है कि भोपाल में पिछले 20 साल में आवासीय क्षेत्र में बनी कालोनियों की जांच चार सदस्यीय कमेटी से कराई जाए। इस कमेटी में राजस्व और नगर निगम के अपर आयुक्त, जिला पंजीयक और उप जिला पंजीयक को शामिल किया जाए। इस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर नियम विरुद्ध कॉलोनी बनाने वाले बिल्डर और भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

भोपाल का विकास राज्य राजधानी क्षेत्र के रुप में करने के लिए नियमों का सख्ती से पालन कराए जाने की बात यहां के लोग भी कर रहे हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि दो दशकों में भोपाल का विकास बहुत तेजी से हुआ है,इस दौरान बड़े पैमाने पर अवैध कालोनियां बनाकर बेची गई हैं। बेतरतीब तरीके से हुए इस विकास के कारण आज सड़क, बिजली, पानी और अधोसंरचना से जुड़ी बहुत सारी समस्याएं सामने आने लगी हैं।

इन बिंदुओं पर हो जांच :

- 20 सालों में कितनी कॉलोनियां बनीं जिनमें से कितनी नियम विरुद्ध बनाई गईं।
- इस अवधि में निर्मित कालोनियों के भू अधिकार की जांच हो।
- सरकारी जमीन पर जिन आवासहीनों को सरकार ने पट्टे दिए थे, उन लोगों में से कितनों ने अपने पट्टे बेच दिए।
- अवैध कालोनियां बनाने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई।
- कितने कोलोनाइजर्स के लाइसेंस निरस्त किए गए।

- कितने कोलोनाइजर्स के खिलाफ थानों में मामले लंबित हैं।
- कितने बिल्डरों के खिलाफ अभी तक प्लॉट नहीं देने के मामले लंबित हैं।
- कितने बिल्डरों ने नदी,तालाब, पार्क, शासकीय जमीन पर प्लॉट बनाकर बेच दिए। उन पर क्या कार्रवाई की गई।
- ये कमेटी सरकार को जांच रिपोर्ट के साथ ये सुझाव भी दे कि आगामी क्या-क्या सावधानियां बरती जाएं और किस प्रकार काम किया जाए जिससे भोपाल का सुनियोजित विकास हो सके।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36ESEJ6
via

No comments