बीएसएफ ने कयाकिंग-केनाइंग में जीते तीन स्वर्ण - Web India Live

Breaking News

बीएसएफ ने कयाकिंग-केनाइंग में जीते तीन स्वर्ण

भोपाल. बड़े तालाब में आयोजित 19वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोट्र्स प्रतियोगिता का तीसरा दिन बीएसएफ के नाम रहा। बीएसएफ ने कयाकिंग-केनोईंग में तीन स्वर्ण व एक कांस्य सहित चार पदक अपने नाम किए। पानी की लहरों का सीना चीरकर पदकों पर कब्जा जमाने में केन्द्रीय बलों की टीमें राज्य पुलिस बलों की टीमों पर भारी साबित हो रही हैं। शनिवार को कयाकिंग व केनाइंग के 18 पदकों का फैसला हुआ, जिसमें से 16 पदकों पर केन्द्रीय बलों की टीमों ने कब्जा जमाया।

प्रतियोगिता के तीसरे दिन कयाकिंग 1000 मीटर एकल स्पर्धा में सीआरपीएफ के रविन्दर ने 03:57.057 मिनट का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता। रजत पदक एसएसबी के ज्ञानेश्वर सिंह (03:58.440) और कांस्य पदक बीएसएफ के दीपक कुमार प्रजापति (03:58.553) ने जीता। कयाकिंग की 1000 मी. युगल स्पर्धा में बीएसएफ के दीपक कुमार ने अपने साथी खिलाड़ी सोनू साहू के साथ मिलकर 04:06.997 मिनट का समय निकालकर स्वर्ण पर कब्जा जमाया। रजत पदक सीआरपीएफ के अमरबीर सिंह व नवीन (04:12.807) एवं कांस्य पदक अंडमान निकोबार द्वीप समूह के शशी कुमार पाण्डे व अमलेन दास (04:16.773) ने जीता।

कयाकिंग 1000 मी. टीम स्पर्धा में बीएसएफ का कब्जा
कयाकिंग की 1000 मीटर टीम स्पर्धा के स्वर्ण पदक पर बीएसएफ टीम (03:39.060) ने कब्जा जमाया। बीएसएफ में सत्यपाल तोमरए मनमोहन दांगी, सोनू साहू व जतिन यादव शामिल थे। इसका रजत पदक आईटीबीपी के प्रभात कुमारए अंकुर दुबेए साजो मैथ्यू व जितेन्द्र कुमार परमार ने 03:39.373 का समय निकालकर जीता। कांस्य पदक पर पंजाब पुलिस के रविन्दर सिंह, बलविंदर, गुरबिर सिंह व विनोद कुमार (03:39.637) ने कब्जा जमाया है।

गणेश यदु ने जीता स्वर्ण
केनोईंग की 1000 मी. व्यक्तिगत स्पर्धा का स्वर्ण 04:22.220 मिनट का समय निकालकर बीएसएफ के गणेश यदु ने अपने नाम किया। आईटीबीपी के टी. जॉनसन सिंह (04:29.220) रजत और एसएसबी के के.समंदा सिंह (04:30.140) ने कांस्य जीता। इसी दूरी में केनाइंग की युगल स्पर्धा में सीआरपीएफ के मनोज कुमार ने नीलकान्त सिंह के साथ मिलकर 04:35.875 मिनट का समय निकाला स्वर्ण पदक अपने नाम किया। रजत पदक एसएसबी पर अखिल ओमनाकुंटन व चंदन कुमार (04:39.378) ने कब्जा किया। जम्मू-कश्मीर के आदिल मोहिउद्दीन व इमरान हुसैन (04:40.428) ने कांस्य पदक जीता।

केनाइंग 1000 मी. टीम स्पर्धा में आईटीबीपी ने जीता सोना
केनाइंग 1000 मी. टीम स्पर्धा में आईटीबीपी के रविकान्त सिंह, अजाब सिंह, गुरुबख्शेश सिंह व टी. जॉनसन सिंह ने 04:07.673 मिनट का समय निकालकर सोना जीता। रजत पदक सीआरपीएफ के मनोज कुमार, नीलकान्त सिंह, वीरेन्दर कुमार व शिव शंकर निशाद (04:10.340) ने जीता। एसएसबी के के.सुरेश सिंह, हरून स्टेनली, अमित आर्या व प्रेमजीत सिंह (04:11.353) को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34pOvqO
via

No comments