ओलों के साथ आई सर्दी, अब ठंडे घरों को ऐसे बनाएं गर्म- बिना बिजली खर्च किए - Web India Live

Breaking News

ओलों के साथ आई सर्दी, अब ठंडे घरों को ऐसे बनाएं गर्म- बिना बिजली खर्च किए

भोपाल। क्या सर्दी के मौसम में आपका घर ठंडा रहता है या आपको घर में लगातार ठंड का अहसास बना रहता है? यदि हां तो ये आपके अपनों के लिए काफी नुकसानदेह हो सकता है। ऐसे में घर को गर्म रखना जरूरी हो जाता है। लेकिन घर को गर्म रखने के चक्कर में कई बार हमारे बिजली का बिल बढ़ जाता है।

वैसे तो बाडी वॉरमर्स और गर्म कपड़े पहनकर हम खुद को तो गर्म रख लेते हैं, लेकिन घर के अंदर के तापमान को कम करने के लिए 'रूम हीटर्स' जैसे होम एप्लायंस का सहारा लेना पड़ता है, लेकिन क्या आप जानते है कि रूम हीटर या ब्लोअर के अलावा भी ऐसे बहुत से तरीके हैं, जिनकी बदौलत आप अपने घर की गर्माहट को बरकरार रख सकते हैं।

ओलों के साथ आई सर्दी, अब ठंडे घरों को ऐसे बनाएं गर्म- बिना बिजली खर्च किए

दरअसल अब सर्दी का मौसम शुरू हो चुका है, इस वर्ष 2019 में सर्दी देरी से जरूर आई। लेकिन गुरुवार को हुई मध्यप्रदेश में कई जगह बारिश व कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि ने ठंड का आगाज दे दिया है। वहीं शुक्रवार सुबह शहरों में गहरा कोहरा छाया रहा, जिसने ठंड का अहसास करा दिया। ऐसे में आज पत्रिका आपको सर्दी में अपना घर कैसे गर्म रखें इस बारे में बता रहा है।

जानकारों की मानें तो सर्दियों के मौसम में आप पहनावा से लेकर खान-पान सब कुछ बदलती हैं तो फिर भला डेकोर में पीछे कैसे रह सकती हैं। इस मौसम में आप अपने घर को हॉट लुक दे कर यानि इसे गर्म रखकर, आप स्वयं व अपनों को स्वस्थ रख सकती हैं।

ऐसे रखें अपने घर को गर्म व दें हॉट लुक...

- सीलिंग से नहीं आएगी ठंड...
सीलिंग रूम घर का ऐसा हिस्सा है, जो सबसे पहले ठंडा होता है, इसलिए इसे गर्म करने के उपाय के लिए सीलिंग बनाते वक्त यदि थर्माकोल लगा दिया जाए तो यह ठंड में फायदेमंद होता है।

- फर्श का यूं रखें ख्याल...
सर्दियों में घर के फर्श भी काफी ठंडे हो जाते हैं, जिस पर नंगे पांव चलना किसी को अच्छा नहीं लगता। ठंडे फर्श पर नहीं चलें, फर्श पर रंगीन, खबूसूरत कालीन या दरी बिछाएं, जो न सिर्फ आपके पैरों को गर्म रखेंगी, बल्कि घर की खूबसूरती भी बढ़ाएंगी। इसके अलावा आप चाहें तो कमरे की दीवारों के कलर के अनुसार स्टाइलिश, रंगीन कार्पेट का चयन कर सकते हैं।

चमकीले और आरामदायक, स्पॉन्जी टेक्सटाइल के इस्तेमाल के लिए सर्दी सबसे उपयुक्त मौसम है। ऊन, फॉक्स फर या मखमल के कुशन को इस्तेमाल में लाएं।

- खाना बनाते समय करें ये काम

जब आप किचन में खाना बनाते हैं तो इससे हीट पैदा होती है। जो आपके घर को गर्म कर सकती है। इसके लिए आप किचन की उस खिड़की को खोल दें, जो घर के अंदर खुलती है. इससे आपका घर गर्म रहेगा।

- कैंडल से करें सर्दी हैंडल...
आप चाहें तो कई मोमबत्तियां जलाकर भी घर में गर्माहट बनाए रख सकते हैं। मोमबत्तियां आपको गर्माहट का अहसास दिलाने के साथ रूमानी अहसास भी दिलाएंगी, और साथ में शाम के समय घर का लुक भी बेहद रॉयल और स्टाइलिश हो जाएगा।

- मोटे पर्दे का इस्तेमाल करें

विंटर सीजन में मोटे परदे का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि ये ठंडी हवा अंदर आने से रोकता है। घर की वौल को ब्राइट कलर करने से घर गर्म भी हो जाएगा और इससे घर को नया लुक भी मिल जाएगा। आप चाहें तो लाइट और डार्क कलर कौम्बिनेशन भी दीवारों पर ट्राय कर सकती हैं।

दिन में धूप आते समय जहां आप पर्दे खोल सकते हैं वहीं शाम होने के बाद घर के परदे गिरा दें, इससे घर की गर्माहट रहेगी और बाहर ठण्ड बढ़ने पर घर ठंडा नही होगा।

- बिस्तर को ऐसे रखें गर्म
रात में सोने से पहले मैट्रेस के नीचे गर्म पानी का बैग रख सकते है सोते समय आपको गर्माहट मिलेगी।

- टेराकोटा के पॉट
टेराकोटा के पॉट का यूज हीटर की तरह कर सकते है इसमें कोयला या लकड़ी जलाएं घर गर्म हो जायेगा यह हीटर का अच्छा आप्शन है।

- कमरों का भी रखें ध्‍यान
अगर आपके घर में कई कमरे हैं लेकिन आप एक कमरे में ही सो रहे हैं तो बाकी कमरों के दरवाजे बंद कर दें। इससे अंदर की हीट दूसरे कमरों तक फैलेगी नहीं और आपका कमरा गर्म रहेगा।

- कुशन में लाएं ये बदलाव
घर में मौजूद सोफा सेट और दीवान में उपयोग में लाए जाने वाले कुशन में अगर चमकीले और आरामदायक, स्पॉन्जी टेक्सटाइल का इस्तेमाल किया जाए तो ये सर्दी के मौसम के लिए सबसे उपयुक्त होगा. इसके लिए आप ऊन, फॉक्स फर या फिर मखमल के कुशन को इस्तेमाल में लाएं तो बेहतर रहेगा.

- दरवाजों से ठंड आने को ऐसे रोकें
दरवाजों के नीचे से भी ठंडी हवा अंदर आती है, जिससे घर ठंडा हो जाता है इसलिए रात के समय कोई पुराना कपडा नीचे फंसा दें।

- रंगों से मिलेगी राहत...
रंगों का तापमान से बड़ा गहरा नाता है। सर्दियों में दीवारों के कलर में बदलाव लाकर देखें, आपको फर्क महसूस होगा। इसके लिए आप दीवारों को चटख गर्म रंगों जैसे लाल, पीले, भूरे आदि रंग से पेंट कराएं। इससे आपके घर में गर्माहट भी रहेगी और साथ ही घर को नया और स्टाइलिश लुक भी मिलेगा।

- घर के अंदर धूप को दें जगह

अगर आपके घर के किसी भी हिस्से में धूप की किरणें पड़ती हो तब आप उसे अच्छे से आने दें और हो सके तब आप उस जगह पर बैठ कर उसका आनंद लें. क्योंकि, इससे न केवल घर बल्कि आपको भी गर्माहट महसूस होगी.

- टैराकोटा पौट और बबल रैप का करें इस्तेमाल

टैराकोटा पौट में लकड़ी या कोयला जलाकर घर में रखें. यह आपके घर को गर्म करने के लिए हीटर की तरह काम करता है. वहीं घर को ठंडी हवा से बचाने के लिए खिड़कियों को बबल रेप से अच्छी तरह कवर कर दें. यह आपके घर में आने वाली ठंडी हवा को रोकता है.


- दीवारों को ब्राइट कलर से सजाएं :

मसलन रेंड, औरेंज, ब्लू कलर्स। इन दिनों परपल कलर की काफी डिमांड है। यदि चाहें तो लाइट और डार्क कलर का कौम्बिनेशन भी दीवारों पर ट्राय कर सकती हैं। यह भी काफी अच्छा लुक देगा। इसके अलावा वालपेपर की भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। डार्क शेड के वाल कलर भी दीवारों पर लगाए जा सकते हैं, यह भी गर्मी का एहसास दिलाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2M5rMdx
via

No comments