लॉकडाउन के दौरान मध्य प्रदेश में अब घर बैठे दर्ज होगी FIR, ये है प्रोसिजर - Web India Live

Breaking News

लॉकडाउन के दौरान मध्य प्रदेश में अब घर बैठे दर्ज होगी FIR, ये है प्रोसिजर

भोपाल. कोरोना वायरस के कारण देश भर में लॉकडाउन लागू है। लॉकडाउन के कारण आम लोगों को घरों से निकलने से मना किया गया है। अगर इस दौरान किसी को कोई परेशानी हो और उसे पुलिस में शिकायत दर्ज कराना हो तो वह क्या करेगा?

आम लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए मध्य प्रदेश पुलिस एक नई पहल शुरू की है। सोमवार को पुलिस मुख्यालय प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और डीजीपी विवेक जौहरी ने 'एफआईआर आपके द्वार' योजना लॉन्च की। इस योजना के तहत आप घर बैठे शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

कैसे दर्ज होगी शिकायत

इस मौके पर डीजीपी विवेक जौहरी ने बताया कि अगर किसी को शिकायत दर्ज कराना है तो सबसे पहले उसे डायल 100 पर कॉल करना होगा। उसके बाद डायल 100 मौके पर पहुंचेगी और सामान्य प्रकार के केस में एफआईआर दर्ज करेगी। इस प्रोजेक्ट के तहत गाड़ी चोरी, गाली-गलौज, हंगामा या अन्य तरह की छोटी घटनाएं ही शामिल किया गया है। इस प्रोजेक्ट में गंभीर अपराध को शामिल नहीं किया गया है।

डीजीपी ने बताया कि अगर किसी जगह कोई घटना होती है तो सबसे पहले डायल 100 पर जानकारी देना होगा। उसके बाद इस सूचना एफआरवी को भेजी जाएगी। सूचना पर FRV की टीम तत्काल मौके पर पहुंचेगी और घटना का आंकलन के बाद मौके पर ही एफआईआर दर्ज करेगी।

पांच दिन का पायलट प्रोजेक्ट

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को पांच दिन के अंद पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा और यह प्रोजेक्ट तीन महीने के लिए है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है, जहां इस तरह का पहल की गई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल इसे प्रयोग के तौर पर शुरू किया गया है और जरूरत के अनुसार, इसमें आगे भी बदलाव किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3bqjxCq
via

No comments