पूर्व सीएम ने कहा- सिंधिया के भाजपा में शामिल होने से मैं बहुत खुश, वो मेरे पसंदीदा भतीजे - Web India Live

Breaking News

पूर्व सीएम ने कहा- सिंधिया के भाजपा में शामिल होने से मैं बहुत खुश, वो मेरे पसंदीदा भतीजे

भोपाल. ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा के कई सीनियर नेता अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर दुविधा में हैं। वहीं, दूसरी तरफ मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि मेरा पसंदीदा भतीजा अब मेरे ही पार्टी में शामिल हो गया है। उन्होंने ये भी कहा कि मुझे जब बपता चला कि सिंधिया भाजपा में शामिल हो रहे हैं तो मैं बहुत खुश हुई।

क्या कहा उमा भारती ने
दरअसल, बमौरी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची उमा भारती ने कहा- मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि अम्मा (राजमाता विजयाराजे सिंधिया) का पौता भाजपा में शामिल हो गया। उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया मेरे सबसे प्रिय भतीजे हैं। उन्होंने कहा कि अम्मा चाहती थीं कि माधवराव सिंधिया भी भाजपा में शामिल हों लेकिन भाई नहीं आया तो भतीजे ने आकर खुशी दोगुनी कर दी।

महेन्द्र सिंह सिसौदिया भी की ताऱीफ
उमा भारती ने भाजपा उम्मीदवार महेन्द्र सिंह सिसौदिया की तारीफ करते हुए कहा कि- राजमाता के पोते का साथ देकर आपने बहुत बड़ा काम किया है। आपको जितने वोट दिए जाएं उतने कम हैं। उन्होंने ये भी कहा कि आपने सिंधिया का साथ दिया इसलिए मैं आपको आशीर्वाद देकर जाऊंगी।

क्या कहा सिसौदिया ने
महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने कहा- उमा भारती जी के इन शब्दों को सुनकर अंदाजा लगाया जा सकता है। सिंधिया परिवार सदैव राष्ट्रहित के लिए प्रतिबद्ध रहा है। आपसे मिले आशीर्वाद से बमौरी में भाजपा की प्रचंड जीत सुनिश्चित हो गई है। आपसे मिले सम्मान के लिए मैं सदैव ऋणी रहूंगा।

सिंधिया ने भी की उमा से मुलाकात
वहीं, भाजपा में शामिल होने के बाद जब ज्योतिरादित्य सिंधिया दूसरी बार भोपाल आए थे तो वो सबसे पहले उमा भारती से मुलाकात करने के लिए उनके भोपाल स्थिति आवास पर पहुंचे थे। यहां उमा भारती ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की आरती कर और तिलक लगाकर स्वागत किया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2HQkvix
via

No comments