कमलनाथ का वादा- सत्ता मिली तो संविदा कर्मचारियों का बढ़ेगा मानदेय, नौकरी से निकाले गए फिर होंगे बहाल
भोपाल. मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज प्रचार का आखिरी दिन है। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम ने वोटिंग से पहले प्रदेश की जनता से बड़ा वादा किया है। कमलनाथ ने कहा- कांग्रेस सरकार बनने पर हम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं और आशा कार्यकर्ताओं को स्थायी कर्मचारी घोषित करते हुए इनके मानदेय में बढ़ोतरी करेंगे।
क्या कहा कमलनाथ ने
कमलनाथ ने एक के बाद एक ट्वीट कर प्रदेश की जनता से वादे किए। कमलनाथ ने कहा- कांग्रेस सरकार बनने पर संविदा कर्मचारियों व रोजगार सहायकों को नियमित करते हुए, इनका मानदेय एवं सुविधाएं नियमित कर्मचारियों की तरह ही करेंगे। भाजपा सरकार के कार्यकाल में नौकरी से बाहर किए गए संविदा कर्मचारियों को कांग्रेस सरकार के दौरान प्रारंभ की गई निष्कासित वापसी प्रक्रिया को जल्द पूरा करते हुए निष्कासित संविदा कर्मचारियों को पुनः नौकरी में बहाल किया जाएगा। इसके लिये हम वचनबद्ध हैं।
शिवराज सरकार द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र 62 वर्ष से घटाकर पुनः 60 वर्ष करने का फ़ैसला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के साथ धोखा है। इस निर्णय से उनके सामने संकट खड़ा होने वाला है। एक तरफ़ सरकार एरियर्स देने की स्थिति में नहीं है तो वो ग्रेच्युटी व पेंशन कैसे देगी? चुनाव के पूर्व इस निर्णय से सरकार की नियत का खोट उजागर हुआ है।
कमलनाथ ने कहा- यह निर्णय उनके साथ अन्याय व भेदभाव पूर्ण है। भाजपा सरकार इस निर्णय पर पुनर्विचार करे। कांग्रेस सरकार आने पर कर्मचारी विरोधी निर्णयों को निरस्त करेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34ImHRT
via
No comments