ध्यान दें: सोना खरीदने पर लागू होगा ये नया नियम, अब बेचने पर मिलेंगे खरे दाम - Web India Live

Breaking News

ध्यान दें: सोना खरीदने पर लागू होगा ये नया नियम, अब बेचने पर मिलेंगे खरे दाम

भोपाल। अगर आप सोना (gold) खरीदने का प्लान बना रहे है तो आपको बता दें कि आप 14,18 या 22 कैरेट सोने की जूलरी खरीदें तो उस पर हॉलमार्किंग जरूर देखें। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप आगे कभी भी इस जूलरी को बेचते हैं तो आपको इसके खरे दाम मिलेंगे। आपकी जूलरी पर जिस हॉलमार्क का चिह्न होगा उतने सोने का पैसा आपको देशभर में कहीं पर भी बेचने में मिलेगा। वहीं सोने के भाव की बात करें तो आज राजधानी भोपाल में 24 कैरेट सोना 51630.00 प्रति दस ग्राम और चांदी 65290.00 प्रति एक किलो है।

gold.jpeg

जानिए कब से लागू होगा नियम

जानकारी के लिए बता दें कि गोल्ड हॉलमार्किंग के नए नियम जारी किए हैं। ये नए नियम 1 जनवरी 2021 से लागू होने वाले थे लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते अब इन्हें 1 जून 2021 से लागू करने का निर्णय लिया गया है। इससे व्यपारियों को बिना हॉलमार्क वाला सोना बेचने के लिए समय मिल गया है। ये नियम 2 ग्राम से ज्यादा जूलरी पर ही होगा।

वहीं राजधानी भोपाल के सराफा एसोशिएशन प्रवक्ता नवनीत अग्रवाल का कहना है कि यहां पर 23 कैरेट सोने का चलन ज्यादा है। अभी जो स्टॉक है उसको ही बेचने में समय लग रहा है बाकि को हॉलमार्क कैसे कराएं। इस काम के लिए कम से कम दो से तीन साल का समय देना चाहिए।

Gold and silver will be purchased on Deepawali in bhilwara

ये भी जान लें

- 14 कैरेट गोल्ड जूलरी में 58.50 फीसदी गोल्ड होता है।
- 18 कैरेट गोल्ड जूलरी में 75% गोल्ड होता है।
- 22 कैरेट सोने के आभूषण में 91.60 फीसदी गोल्ड होता है।

ऐसे कराएं गोल्ड हॉलमार्किंग

अघर आपको अपने सोने में हॉलमार्किंग करानी है तो आप किसी भी बीआईएस के सेंटर से जांच करवाकर उस पर संबंधित कैरेट का मार्क लगवा सकते है। भोपाल शहर में एक सेंटर लखेरापुरा और दूसरा प्रोफेसर कॉलोनी में है। यहां पर आप अपनी जूलरी पर बीआईएस का तिकोना निशान, हॉलमार्किंग केंद्र का लोगो, सोने की शुद्धता के साथ ही जूलरी कब बनाई गई, इसका साल और ज्वेलर का लोगो भी लगवा सकते हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3oNGqrl
via

No comments