प्रचार थमा अब रणनीति पर जोर, भाजपा-कांग्रेस का फोकस बूथ पर
भोपाल. उपचुनाव का प्रचार थमने के बाद भाजपा ने बूथ, वोटिंग और नाराज नेताओं पर फोकस की रणनीति अपनाई है। वोटिंग वाले दिन तक इसी रणनीति पर काम होगा। इसके लिए अलग-अलग नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा भी प्रबंधन का मोर्चा संभालेंगे। इसमें भितरघात की आशंका वाली जगहों पर सबसे पहले नेताओं को तैनात किया जाएगा।
इसी तरह दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य नेता भी मोर्चा संभालेंगे। यह उपचुनाव सिंधिया के लिए विशेष महत्व रखता है। इस कारण वह भी ग्वालियर चंबल में प्रबंधन में विशेष तौर पर सक्रिय भूमिका में रहेंगे। इसके अलावा भाजपा ने वोटिंग वाले दिन के लिए कंट्रोल रूम बनाकर काम करने और क्विक रिस्पांस टीम का काम तय कर दिया है।
चुनाव आयोग की शिकायत करने के लिए एक टीम भोपाल में तैनात रहेगी। पार्टी ने वोटिंग वाले इलाकों की स्क्रूटनी भी की है। इसमें जहां-जहां भाजपा का वोट बैंक ज्यादा है। वहां वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की रणनीति अपनाई गई है।
तीन सेंटर बनाए
भाजपा ने चुनाव को तीन सेंटर में बैठकर काम करना तय किया है। ग्वालियर चंबल की 16 सीटों के लिए ग्वालियर से काम होगा। मालवा-निमाड़ की 7 सीटों के लिए इंदौर सेंटर से निगरानी होगी। बाकी सीटों के लिए भोपाल सेंटर से काम होगा।
कांग्रेस ने भी तैयार किया प्लान
वहीं, दूसरी तरफ प्रचार का शोर थमने के बाद अब कांग्रेस बूथ प्रबंधन पर काम कर रही है। पार्टी ने सभी मतदान केंद्रों पर 30-30 कार्यकर्ताओं की टीम तैनात की है। यानी उपचुनाव वाली कुल 28 सीटों की कुल 9361 बूथ पर 2 लाख 80 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं की तैनाती की गई है। इसके अलावा बूथ से लेकर भोपाल तक संपर्क रखने के लिए चैन बनाई गई है। इसमें नेताओं को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने 2018 की चुनाव की तर्ज पर बूथ प्रबंधन की रणनीति तय की है।
एक बूथ पर 30 कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया है। एक कार्यकर्ता को 30 लोगों को वोट डलवाने का जिम्मा सौंपा गया है। यह कार्यकर्ता 1 दिन पहले 30 लोगों से संपर्क करेंगे जो उनके जिम्मे हैं। एक बूथ के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी दो से तीन विधायकों को दी गई है। यह विधायक लगातार बूथ की टीम से संपर्क में रहेंगे और वोटिंग के बारे में जानकारी लेंगे। यह विधायक विधानसभा के प्रभारी को पल-पल की अपडेट देंगे। विधानसभा प्रभारी कमलनाथ को इस संबंध में अवगत कराएंगे। कांग्रेस की कोशिश ज्यादा से ज्यादा वोटिंग है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3oPfUh9
via
No comments